हरिद्वार

सुरक्षा कर्मियों, राह चलते लोगों के साथ मारपीट, हिंसात्मक व्यवहार, नियमों का उल्लंघन करने पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

कावड़ मेले में उपद्रव, हिंसा ओर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ हो सख्त कार्यवाही: एड० मयंक त्यागी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत चौहान) हरिद्वार। कावड़ मेले में हरिद्वार धर्मनगरी लाखों की तादाद में पहुंचे शिव भक्तों की सुविधा के लिए राज्य सरकार से लेकर जिला पुलिस प्रशासन हर प्रकार की व्यवस्था में लग जाता है, जिससे कावड़ मेले को सकुशल संपन्न कराया जा सके। तो वहीं कुछ हुड़दंगी कावड़ियों द्वारा माहौल खराब करने का मामला चर्चाओं में रहता है। वही कावड़ मेले में पहुंच रहे सुरक्षा कर्मियों, राह चलते लोगों के साथ मारपीट, हिंसात्मक व्यवहार, नियमों का उल्लंघन ओर हुड़दंग मचाने वाले कावड़ियों के खिलाफ एडवोकेट मयंक त्यागी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर मांग की है। एडवोकेट मयंक त्यागी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार धर्मनगरी पहुंचे कुछ कावड़ियों ने कोतवाली, थाना क्षेत्रांतर्गत क्षेत्रों में हिंसा, उपद्रव, हुडदंग, नियमों का उलंघन करते हुए लोगों से मारपीट, पुलिस कर्मियों से मारपीट, ड्यूटी पर तैनात क्षेत्राधिकारी को कावड़ियों द्वारा मोटरसाइकल से टक्कर मार कर घायल कर दिया। उन्होंने बताया की कई वाहन चालकों के साथ बुरी तरह मार पिटाई कर वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए नियमों का उलंघन करना अत्यंत ही अशोभनीय तथा निंदनीय है।

एडवोकेट मयंक त्यागी ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार हर प्रकार के श्रद्धालुओं, शिवभक्तों की सेवा में सुविधा का ध्यान रखते हुए प्रत्येक वर्ष इन श्रद्धालुओं, शिवभक्तों की संख्याओं में बढ़ोतरी होती जा रही है। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा की पुलिस के जवान दिन रात को कांवड़ियों की सेवाओं में तत्पर खड़े रह कर अपने कर्तव्यों का पालन करते चले आ रहे है परंतु कुछ हुडदंग कांवड़िए पुलिस कर्मचारियों के साथ अत्यधिक बुरी तरह से मार-पीट व हिंसात्मक व्यवहार करते है। ऐसी स्थित में उत्तराखंड राज्य मे बाहरी राज्य से आने वालों के संबंध में कड़े नियम बनाए जाने आवश्यक हैं, तथा कावड़ मेले के शुरू होने से पहले अन्य राज्यों को पूर्व से ही सूचित किया जाना आवश्यक है और राज्यों से आने वाले कांवड़ियों को हिदायत दी जाए कि शांति पूर्वक ढंग से गंगा जल लेने आया जाए और किसी प्रकार की विधि विरुद्ध गतिविधि के होने पर कानूनी कार्यवाही की जायगी, तथा साथ ही साथ ध्वनि प्रदूषण को रोकने हेतु बिना साइलेंसर की मोटर साइकिल तथा अत्यधिक ध्वनि वाले साउंड सिस्टम पर रोक लगा दी जाये। उन्होंने उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शिकायती पत्र लिखकर मांग करते हुए कहा की बिना किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष हो रहे कावड़ मेले मे इस प्रकार नियमों का उलंघन करने वालों हुड़दंगियों व हिंसात्मक लोगो के विरुद्ध प्रारम्भ से ही सख्त से सख्त नियम तय कर दिये जाएँ जिससे की इस प्रकार सुरक्षा कर्मियों के साथ इस प्रकार की कोई हिंसात्मक घटना घटित ना हो।

Related Articles

Back to top button