हरिद्वार

उतरी हरिद्वार खड़खड़ी एवं मुख्य बाजारों में ध्वस्त हुई विद्युत व्यवस्था: सुनील सेठी

अधिकारियों के फोन बंद होने से हो सकती है बड़ी अनहोनी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर मुख्यमंत्री को पत्र लिखा सुनील सेठी ने कहा कि एक तरफ सरकार, सभी विभाग, प्रशासन मिलकर कावड़ मेला सकुशल सम्पन्न करवाने में जुटे है जिसको लेकर सभी विभागों की पूर्व से तैयारी रही लेकिन विद्युत विभाग की लापरहवाही स्टाफ की कमी और जिम्मेदार अधिकारियो के फोन बंद होने से कावड़ मेले में विघ्न पड़ते पड़ते बच रहा है रोजाना रात्रि बाजारों में विद्युत बाधित होने से कावड़ियो और व्यवस्याइयो के बीच विवाद हो रहे है जो बड़ा रूप ले सकते है होटलों धर्मशाला में विद्युत कटौती होते ही विवाद हो जाता है व्यापारियों की दुकानों पर भी विवाद हो जाता है बाजारों में भगदड़ की स्तिथि बन सकती है, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी यहां मौजूद नही होता उल्टा सरकारी नंबर बंद होते है जो कि विद्युत विभाग की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है जहा सरकार और प्रशासन मेले की सकुशल सम्पन्न को लेकर गंभीर है वही विधुत विभाग कुंभकर्णी नींद में सो कर मेला निकलने की आस लगाए बैठा है जिसको लेकर लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को तलब किया जाए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया, महामंत्री नाथीराम सैनी, पंकज माटा, सुनील मनोचा, प्रीत कमल, दीपक कुमार, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, राकेश सिंह, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा रहे।

Related Articles

Back to top button