हरिद्वार

शिवडेल स्कूल के बच्चों को स्वयं की रक्षा हेतु दी जा रही सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग

बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित रखना भी जरूरी: चेयरमैन स्वामी शरद पुरी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार में शिवडेल स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ स्वयं की रक्षा सुरक्षा का भी ध्यान रखते हुए बच्चों को सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग दी जा रही है। जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट संगठन जो कि 18 वर्ष से रजिस्टर्ड बॉडी है यह अकादमी 2008 से हरिद्वार उत्तराखंड में लगातार बेहतर कार्य कर रही है।

वहीं शिवडेल स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी ने बताया की बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों के उज्ज्वल भविष्य को सुरक्षित रखना भी जरूरी है उन्होंने बताया की अकादमी के माध्यम से प्रदेश के कई होनहार विद्यार्थी, आर्मी, पुलिस, नेवी में चयनित हुए है, जो आज अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर प्रधानाचार्य पुनीत श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अकादमी में फूल आर्मी ट्रेनिंग, सेल्फ डिफेंस, स्पोर्ट्स फाइट, तलवार बाजी आदि की ट्रेनिंग दी जाती है। इस अकादमी के खिलाड़ियों ने नेशनल, इंटरनेशनल, मेडल लॉकर हरिद्वार उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इस अकादमी लड़कियों व महिलाओं को बेहतर तरीके से आत्म सुरक्षा डिफेंस देने का कार्य कर रही है। यह अकादमी उत्तराखंड सचिव अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में संचालित की जा रही है।

वहीं अमित चौधरी का कहना है कि मार्शल आर्ट जो कि एक भारतीय संस्कृति है जिसका जन्म हिन्दुस्तान में ही हुआ है। जिसका इस देश से अधिक आज चीन, जापान जैसे देशों में इस पर गर्व महसूस करते है, अमित चौधरी का कहना है कि वह हरिद्वार उत्तराखंड में इस मार्शल आर्ट की शुरुआत की गई है। इस कार्य के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है जिससे कई राज्यों में नाम रोशन करने में सफल रहे हैं। उन्होंने बताया यदि बढ़ते हुए अपराध पर कंट्रोल करना है तो सभी लड़के लड़कियों, महिलाओं एवं पुरुषों को भी समय समय पर मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेते रहना अति आवश्यक है। मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग हम सभी को खुद पर होने वाले अपराध से निपटने में मददगार है। स्कूल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि अमित चौधरी द्वारा कई स्कूलों के बच्चों को ट्रेनिंग दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button