लक्सर

तटबंध में पानी के रिसाव की सूचना पर रात में ही मौके पर पहुंचे एसडीम गोपाल सिंह चौहान

किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है लक्सर प्रशासन

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। पहाड़ों में लगातार हो रही भारी बारिश का असर देहात क्षेत्र में भी देखने को मिल रहा है। हरिद्वार के लक्सर से होकर गुजर रही सभी नदियां नाले इस समय उफान पर हैं जिसको लेकर लक्सर तहसील प्रशासन पूरा सतर्क नजर आ रहा है। आपको बता दें कि लक्सर तहसील क्षेत्र के हस्तमौली गांव के पास सोलानी नदी के बने तटबंध में रिसाव की सूचना पर बृहस्पतिवार रात में ही लक्सर एसडीएम गोपाल सिंह चौहान तहसील टीम के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने तटबंध में धीरे-धीरे हो रहे पानी के रिसाव को देखते हुए तटबंध की मरम्मत कराई। वही सभी राहत बाढ़ चौकियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए। एसडीम गोपाल सिंह चौहान का कहना है क्षेत्र में जो बाढ़ चौकिया बनाई गई है जिन पर 24 घंटे कर्मचारी तैनात है जिनके लिए सभी तहर के बंदोबस्त किए ताकि बाढ़ जैसी स्थिति में उन्हें कोई परेशानी ना आए और हर परिस्थिति का सामना किया जा सके। उन्होंने बताया बाढ़ चौकिया पर सभी कर्मचारियों के लिए लाइव जैकेट रसा इनवर्टर जैसी सभी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Related Articles

Back to top button