5 से 11 अगस्त तक शिव महापुराण श्री हरिहर मंदिर में होगा दिव्य आयोजन
नीटू कुमार हरिद्वार जिला संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। आचार्य विकास जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की कल दिनांक 5 अगस्त से 11 अगस्त तक शिव महापुराण का दिव्या आयोजन श्री हरिहर मंदिर मे अयोजित होने जा रहा है जिसमे कल कलश यात्रा सुबह 10 बजे से होगी मंदिर परिसर से प्रेम नगर घाट तक जिसमे 151 कलश द्वारा जल यात्रा प्रारम्भ होगी। वहीं जानकारी के अनुसार कथा व्यास के रूप मे आचार्य विकास जोशी द्वारा सप्त दिवस कथा का व्याखयन किया जाएगा। प्रथम दिवस से सप्त दिवस तक शिव पुराण महात्म, शिव लिंग उत्पत्ति, शिव लिंग पूजन विधि, सृष्टि उत्पत्ति, शिव सती कथा, शिव पार्वती विवाह उत्सव, गणेश कार्ति के जन्म कथा उत्सव, नारद मोह, धन अध्यक्ष कुबेर कथा द्वादश ज्योतिर लिंग कथा समस्त शिव अंश अवतार पूर्णवतार आदि कथा को विस्तार दिया जायेगा। यह आयोजन नया हरिद्वार वेल्फेयर सोसाइटी द्वारा अयोजित रहेगा जिसमे अध्यक्ष श्याम बाबू शर्मा, महामंत्री राजीव त्यागी साहित समस्त पदाधिकारी बड़े उत्साह से कार्यक्रम की सफलता हेतु लगे हुए है।