Video: तहसील दिवस बना गेम का अड्डा, नायब तहसीलदार सुन रहे शिकायत, अधिकारी है फोन में मस्त
फिरोज अहमद जिला ग्रामीण प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। लक्सर तहसील सभागार में आज तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार मधुकर जैन ने जन समस्याओं को सुना, नायब तहसीलदार मधुकर जैन ने बताया कि तहसील दिवस में 19 शिकायते आई है जिनमे अधिकतर शिकायतें जमीन से सम्बंधित पैमाइश की है। जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौपा गया है।
आपको बता दे कि इस तहसील दिवस में खास बात ये रही की जहा नायब तहसीलदार तहसील दिवस में लोगों की समस्याए सुन रहे थे, तो वही तहसील दिवस में बैठे अधिकतर अधिकारी अपने अपने मोबाईल फोन में गेम खेलते और फोन पर बात करते नजर आए, आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं कि जहा तहसील दिवस चल रहा है, वहां अधिकारी फोन में मस्त है। वही हमने इस मामले को लेकर तहसीलदार मधुकर जैन से सवाल किया तो नायब तहसीलदार भी कार्यवाही की बात ना करते हुए अलग ही जवाब देते नजर आए। उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो एसडीएम साहब ही दे पाएंगे अगर आपके पास कुछ ऐसा है तो आप हमें उपलब्ध कराए की विभाग में ऐसी चीज हो रही है।