देहरादून

ऋषिकेश परिवहन विभाग ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध की कार्यवाही

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड के जिला देहरादून ऋषिकेश परिवहन विभाग द्वारा नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर एवं चालकों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया जिसमें कई बड़े वाहनों में कमियां पाए जाने पर चालानी कार्यवाही की गई। वहीं ऋषिकेश परिवहन विभाग के एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा दिनांक 09.08.2024 की रात्रि से दिनांक 10.08.2024 की सुबह तक टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें सभी आने जाने भारी वाहनों को बैरियर पर रोका गया एवं टीम द्वारा बारीकी से जांच की गई। जिसमें 32 छोटे बड़े वाहन नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते पाए गए। जिनके विरुद्ध मौके पर ही चालानी कार्यवाही की गई। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन ट्रक चालक ने चालाकी से ट्रक तेज रफ्तार में भगा ले गया। जिस पर तत्काल प्रवर्तन टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए ट्रक का पीछा कर पकड़ लिया गया। जिसकी जांच करने पर टीम के होश उड़ गए। उन्होंने बताया कि ट्रक की फिटनेस वर्ष 2018 व परमिट 2019 से समाप्त हो गई थी। उसके बावजूद बे खौफ वाहन चालक वाहन को सड़को पर दौड़ा रहा है। जिस पर मौके पर ही कार्यवाही करते हुए ट्रक को सीज कर दिया गया एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि नियम के विरुद्ध वाहनों पर चालानी कार्रवाई में तीन लाख चार हज़ार रुपए के अर्थदंड को आरोपित किया गया है। जिसमें वाहनों क्षमता से अधिक भार पाए जाना, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना फिटनेस, बिना परमिट, बिना टैक्स भुगतान, एवं ध्वनि प्रदूषण करने वाले कुल 32 वाहनों के विरुद्ध टीम द्वारा मौके पर ही चालानी कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी मोहित कोठारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एवं सुरक्षा के दृष्टिगत परिवहन विभाग द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया है। उन्होंने बताया कि अक्सर बड़े बड़े वाहन रात्रि का फायदा उठाते हुए बिना किसी नियमों से ही तेज रफ्तार वाहन चलाए जाने की शिकायत प्राप्त होती रहती है। जिसको गंभीरता से लेते हुए ऋषिकेश परिवहन विभाग एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी के नेतृत्व में रात्रि भर सभी आने जाने वाहनों को रोककर वाहन संबंधित कागजात, फिटनेस, टैक्स भुगतान, ड्राइविंग लाइसेंस, ओवर लोडिंग आदि बारीकी से जांच की गई। उन्होंने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान मुख्य रूप से ऋषिकेश, नेपाली फार्म, रायवाला क्षेत्र में की गई। प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि आगे भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित तरीके से वाहन चलाएं। अन्यथा बिना किसी नियमों से वाहन चलाए जाने पर चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान परिवहन प्रवर्तन टीम में बारूमल परिवहन उप निरीक्षक, विजेंद्र अवस्थी परिवहन सहायक निरीक्षक, आदर्श परिवहन आरक्षी एवं पीआरडी मनजीत और अमन शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button