हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट में नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत छात्र , छात्राओं और अध्यापक और अध्यापिकाओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। प्रधानाचार्य धर्मेंद्र सिंह चौहान ने सभी को शपथ नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हमें उत्तराखंड को ड्रग्स मुक्त, नशा मुक्त प्रदेश बनाना है इसके लिए हम सभी को मिल जुलकर प्रयास करने होंगे। जो नशे की प्रवृत्ति में पड़ गए हैं उन्हें प्यार से समझा कर मुख्य धारा में जोड़ना है। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट की प्राचार्य डॉ प्रीति कुमारी ने कहा कि नशे का हमारे मस्तिष्क और शरीर दोनों पर प्रभाव पड़ता है, जिससे कि हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनों कमजोर हो जाते हैं। हमें अपने युवा साथियों को सृजनात्मक कार्यों में लगाना है और उत्तराखंड को नशा मुक्त प्रदेश बनाना है। इस अवसर पर सतीश शास्त्री, विकास यादव, अजय यादव , अनुपमा चौहान, शाहिद अली, सुरेंद्र कुमार, वीर सिंह, प्रशांत कुमार, अनीता चौहान, सुभाष चौहान, सुदेश कुमार आदि अध्यापक अध्यापिकाओं ने शपथ ली।