थाना रिखणीखाल पुलिस कस रही नशा तस्करों पर शिकंजा
39 अंग्रेजी शराब पेटी के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार, लाखो की है कीमत
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) पौड़ी। थाना रिखणीखाल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 39 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की है। वही जानकारी के मुताबिक पौड़ी पुलिस कप्तान लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की तस्करी और अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं इसी क्रम में थाना रिखणीखाल पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया हुआ है, जिसके चलते नशा तस्करों पर थाना रिखणीखाल पुलिस शिकंजा कस रही है। वही इस बाबत पर थाना रिखणीखाल थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की पौड़ी एसएसपी के निर्देश पर थाना रिखणीखाल पुलिस के द्वारा देर रात थाना क्षेत्र के ढाबखाल कस्बे में गस्त के दौरान अनिल सिंह निवासी ग्राम सिंनाला थाना रिखणीखाल के किराये के मकान से अवैध अंग्रेजी शराब मैकडवल व्हिस्की 39 पेटी (कुल 1872 पव्वों) को बरामद किया गया है। उन्होंने बताया की बरामदा शराब की अनुमानित कीमत करीब 3,50000 (साढ़े तीन लाख) रुपए आंकी गई है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया की थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध आगे आने वाले दिनों में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। पकड़े गए नशा तस्कर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक संजय असवाल, हे० कानि रामबीर सिंह, सुरजीत ओर प्रमोद सिंह मौजूद रहे।