हरिद्वार

भाई-बहन के शाश्वत बंधन का पर्व है रक्षा बंधन: मुकुल चौहान

रक्षा बंधन के उपलक्ष्य में छात्रों ने राखी बनाकर मनाया रक्षा बंधन‌

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल, सीतापुर के निदेशक मुकुल चौहान ने कहा कि रक्षा बंधन एक ऐसा दिन जो भाई-बहनों के बीच के शाश्वत बंधन का जश्न मनाता है। यह खास दिन सालों के साझा अनुभवों, एक-दूसरे के दोस्त होने, एक-दूसरे का साथ देने और छोटी-मोटी बहसों से आता है। यह एक ऐसा रिश्ता है जो अच्छे और बुरे समय, झगड़ों और गले मिलने, दुखद और मज़ेदार दोनों पलों पर टिका होता है। गौरतलब है कि धूम सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में शनिवार को राखी बनाने की गतिविधि का आयोजन किया, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी रचनात्मकता दिखाई। प्रधानाचार्य साधना भाटिया ने कहा कि भाई- बहन के बीच चाहे कितनी भी दूरियाँ क्यों न हों, उनका रिश्ता हमेशा मज़बूत रहेगा। रक्षा बंधन भाई-बहन के मध्य अटूट विश्वास, प्रेम और सौहार्द का पवित्र बंधन है।

Related Articles

Back to top button