हरिद्वार

हरिद्वार में उत्साह पूर्वक मनाया रक्षाबंधन पर्व

बहनों ने भाई की कलाई पर राखी बांध कर सुख समृद्धि की कामना की

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। उत्तराखण्ड में सोमवार को रक्षाबंधन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। वहीं तीर्थ नगरी हरिद्वार में पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना की। हरिद्वार नगर शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त में मन्दिरों में राखी बांधी गई, उसके उपरांत बहनों ने भाई को तिलक लगाकर कलाई पर राखी बांध कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर बहनों ने भाई को मिठाई खिलाते हुए खुशियां बांटी।

Oplus_131072
वहीं भाइयों ने भी बहनों को उपहार भेंट करते हुए उनकी रक्षा की प्रार्थना की, छोटे छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को राखी बांधी। वहीं शिवलोक कॉलोनी निवासी के छोटे छोटे बच्चों ने तन्वी चौहान, काव्या चौहान और सांवी चौहान ने अपने छोटे भाई प्रियांश को राखी बांध कर मिठाई खिलाई, जिससे परिवारों में अलग ही खुशियां देखने को मिली। रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर बाजारों में मिष्ठानों एवं उपहारों की दुकानों में भी ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस अवसर पर हरिद्वार के सन्त समाज द्वारा भी नगर वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।

Related Articles

Back to top button