हरिद्वार

हरिद्वार जिला अस्पताल में मरीजों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व

छोटी-छोटी खुशियां देना बेसहारों को, खुशी से मुस्कुरा उठे चेहरे: डॉ० त्रिपाठी (पीएमएस)

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां भारतवर्ष में सोमवार को राखी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया है। बहनों द्वारा भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर भाइयों की लंबी उम्र की कामना की। तो वहीं हरिद्वार जिला अस्पताल में बेसहारों के लिए अपने बने जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने राखी बांधकर रक्षाबंधन के पर्व पर दो चांद और लगा दिए हैं। जी हां जब किसी की उम्मीद टूट जाती है तो बेसहारा लोगों के सपने भी अपने आप खत्म होते चले जाते हैं, पर हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बेसहारों की कलाइयों पर राखी बांधकर और फल वितरण कर रक्षाबंधन का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरिद्वार जिला अस्पताल के डॉ० सीपी त्रिपाठी (पीएमएस) ने भाई-बहन के असीम स्नेह एवं विश्वास के प्रतीक, पावन पर्व ‘रक्षाबंधन’ की समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व न केवल भाई-बहन के रिश्ते को सुदृढ़ करता है, बल्कि यह समाज में परिवारिक मूल्यों और आपसी सौहार्द को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती बेसहारों मरीजों की कलाइयों पर डॉक्टरों द्वारा राखी बांधकर साथ ही फल वितरण कर रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया है, उन्होंने कहा कि रक्षा बंधन का असली महत्व रक्षा के साथ साथ छोटी छोटी ख़ुशियाँ भी देना इन बेसहारों को, ख़ुशी से सब मुस्कुरा उठे राखी बँधवाकर। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार हमें यह सिखाता है कि हमें अपने प्रियजनों की रक्षा और सम्मान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह पर्व भारतीय संस्कृति में निहित सहयोग समर्पण और आत्मीयता के मूल्यों को भी दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button