हरिद्वार

उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन के बिलों में भारी कमियों की वजह से जनता परेशान: सुनील सेठी

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल द्वारा जिला अध्यक्ष सुनील सेठी की अध्यक्षता में मायापुर स्तिथ महानगर कार्यालय पर बैठक कर वक्ताओं ने उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन द्वारा जनता को परेशान कर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि पिछले कुछ समय से विद्युत बिलों से जनता परेशान है व्यापारी परेशान है क्योंकि दो माह में आने वाला बिल एक माह में भी उतना ही रहा है जो दो माह में आता था उसके साथ कुछ एक्स्ट्रा लोड कुछ अन्य सिक्योरिटी चार्जेस के नाम पर कई गुना चार्जेस बिल में जोड़कर भेजे जा रहे है जिससे उपभोक्ताओं में रोष है बिलों में भारी कमियों की वजह से जनता विभाग से परेशान है जिस पर माननीय मुख्यमंत्री को संज्ञान लेना चाहिए और पावर कॉर्पोरेशन को सुधार के लिए निर्देशित करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया एवं महामंत्री नाथीराम सैनी ने कहा कि कई बार बिल एक माह की जगह 25 दिन में ही उपभोक्ताओं को थमाए जा रहे है उसको लेकर भी जनता में भारी रोष है बड़े बिलों के साथ उनमें अतिरिक्त चार्ज से बिल वृद्धि को जनता भुगतने में असमर्थ हो रही है जिस पर मुख्यमंत्री को जल्द से जल्द विभाग की कमियों को दूर जनता को राहत देनी चाहिए। वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा ने कहा कि बिलों में भारी कमियां है उत्तराखंड राज्य में विद्युत और पानी पर इतने अतिरिक्त चार्ज से जनता का विभाग उत्पीड़न कर रहा है एक बार कनेक्शन के समय सिक्योरिटी जमा होने के बाद हर माह सिक्योरिटी राशि के कुछ पैसे विभाग बता कर जनता को बिल में जोड़कर भेज रहा है जिससे जनता में रोष है। सभी मुख्यमंत्री से जनता को राहत देने की मांग करते हुए विभाग की मनमानी पर रोक लगाने की मांग करते है। बैठक में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, मुकेश अग्रवाल, सोनू चौधरी, भूदेव शर्मा, अनिल कोरी और एसके सैनी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button