हरिद्वार

श्री वासुकी नाग देवता मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने विधायक उमेश शर्मा को मेले के लिए किया आमंत्रित

भाद्रपद मास की पूर्णमासी 17-18 सितम्बर को मेले का आयोजन किया जायेगा

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रजत अग्रवाल) हरिद्वार। गंगोत्री धाम के समीप ग्राम सभा गोरशाली में स्थित ईष्ट देव अनंत श्री वासुकी नाग देवता के मंदिर जीर्णोद्धार व सेल्कु मेले मे निमंत्रण के लिए समिति के पदाधिकारियों ने खानपुर विधायक उमेश शर्मा से कार्यालय पर भेंट वार्ता कर उन्हें मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले मेले के लिए आमंत्रित किया, इस दौरान मंदिर समिति ने खानपुर विधायक को गोमुख से लाया गंगा जल, मां गंगा को चढ़ाए जाने वाली पवित्र गंगा तुलसी, अंग वस्त्र, शॉल,गुलदस्ता मंदिर का स्मृति चिंह भेट कर मेले मे मुख्य अतिथि बनने के लिये आमंत्रण भी दिया इस दौरान मंदिर समिति के संयोजक व पुजारी विनेश उनियाल ने कहा की उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी (गंगोत्री हिमालय) ग्राम गोरशाली मे सैकड़ो वर्षों से श्री वासुकी नाग देवता मंदिर में विराजमान है। यहाँ सैकड़ो वर्षो से मंदिर प्रांगण मे सेल्कु मेले का आयोजन किया जाता रहा है हर वर्ष की भाति यहाँ 17-18 सितम्बर माह मे जब भाद्रपद मास की पूर्णमासी होती है, उसी दिन पुरी रात व अगले दिन तक मंदिर परिसर मे भव्य सेल्कु मेले का आयोजन ग्रामवासियो द्वारा किया जाता है, जो की परंपरागत तरीके से चलता आ रहा है जिसमे आसपास के आठ गाँव से देव डोलियो की पूजा अर्चना की जाती है इस दौरान साक्षात सोमेश्वर महादेव एक भक्त पर अवतरित होकर धारदार कुल्हाड़ी पर अपना आसन लगते हैं तथा भक्तो को आशीर्वाद प्रदान कर उनकी मनोकामना पुरी करते है और इस वर्ष भी कार्यक्रम की अध्यक्षता गंगोत्री विधानसभा के विधायक सुरेश चौहान द्वारा की जायेगी और सैकड़ो वर्षों से वासुकी नाग देवता का आशीर्वाद उत्तराखंड के निवासियों पर बना हुआ है और मंदिर मे आने वाले प्रत्येक श्रद्धालु भक्त की सभी मनोकामनाये इष्ट देव वासुकी नाग देवता पूर्ण करते हैं। इस दौरान ग्राम प्रधान गोरशाली नवीन सिंह राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य राज किशोर राणा, मीडिया प्रभारी रजत अग्रवाल, राकेश ठाकुर, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button