श्री बालाजी ज्वैलर्स के मालिक से मिले विधायक मदन कौशिक
आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए: विशाल गर्ग
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। नगर विधायक मदन कौशिक ने श्री बालाजी ज्वैलर्स के स्वामी अतुल गर्ग से मिलकर शौरूम में हुई डकैती के संबंध जानकारी ली और डीजीपी एवं एसपी से फोन पर वार्ता कर बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और लूटे गए जेवरात की शत प्रतिशत रिकवरी की मांग की। मदन कौशिक ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर रोक लगायी जाए। अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। इसके लिए पुलिस को रणनीति के तहत काम करना चाहिए। भय के वातावरण को समाप्त किया जाए। लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा नहीं होनी चाहिए। वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विशाल गर्ग ने कहा कि दिनदहाड़े हुई डकैती से व्यापारियों में भय का माहौल बना हुआ है। दिनदहाड़े डकैती करने वाले आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाए। उन्होंने यह भी मांग की कि श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती में माल की पूरी रिकवरी होनी चाहिए। जिससे व्यापारी को नुकसान ना झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पुलिस कप्तान की सूझबूझ से डकैती का जल्द खुलासा हो जाएगा। असामाजिक तत्व धर्मनगरी के शांत माहौल को खराब करना चाहते है। अपराध को पनपने नहीं दिया जाए। व्यापारियों की सुरक्षा का दायित्व पुलिस को निभाना चाहिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा, अनिल पुरी, राहुल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।