हरिद्वार

जल्द से जल्द हो आरोपियों की गिरफ्तारी

युद्ध स्तर पर चले हरिद्वार में सत्यापन अभियान: सुनील सेठी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। कल हुई लूट को लेकर आज महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने एसपी सिटी से मुलाकात कर जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की रखी मांग, कानून व्यवस्था पर भरोसा जताते हुए सुनील सेठी ने एसपी सिटी से कहा कि कल हुई दिन दिहाड़े लूट से हरिद्वार की जनता और व्यापारियों में भय का माहोल है। व्यापारी डरा हुआ है क्योंकि हरिद्वार एक शांत नगरी है लेकिन कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा खुले असले लहराते हुए कल यहां जो भय का माहोल बनाया वो निंदनीय है उससे हरिद्वार के व्यापारियों जनता में रोष है जिसके लिए पुलिस को सख्त कार्यवाही करनी चाहिए। हरिद्वार पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ कर व्यापारी को उसका माल बरामद करवाना चाहिए जिससे हरिद्वार की जनता व्यापारी चैन की नींद सोए। जिला महामंत्री संजय त्रिवाल एवं महानगर अध्यक्ष जितेंद्र चोरसिया ने कहा कि कल की लूट हरिद्वार की जनता के लिए एक भय का वातावरण बना गई, जिससे हर व्यक्ति पुलिस को बड़ी उम्मीद नजरो से देख रहा है हरिद्वार में असमाजिक तत्वों की बढ़ती संख्या आबादी कही न कही इसके लिए जिम्मेदार है हम सभी कानून व्यवस्था दुरस्त चाहते है, जिससे हरिद्वार की जनता और व्यापारी शांत छवि हरिद्वार की छवि धूमिल न हों इसके लिए अब हरिद्वार पुलिस को असमाजिक तत्वों पर शिकंजा कसना होगा सी पी यू से लेकर पुलिस पेट्रोलिंग को तेज करते हुई बाहरी व्यक्तियो की पहचान करने के लिए अभियान चलाना होगा जिसमे हम सभी सहयोग करेंगे। शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू एवं महानगर महामंत्री नाथीराम सैनी ने पुलिस से हरिद्वार में सत्यापन अभियान को बड़ाने एवं बाहरी व्यक्तियो की पहचान के लिए युद्ध स्तर पर अभियान चलाने की मांग की जिससे हरिद्वार की जनता को भविष्य में खुला भयमुक्त वातावरण मिले। मांग करने वालो में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष पंकज माटा, सचिव सोनू चौधरी, वरिष्ट उपाध्यक्ष प्रीत कमल, कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मनोचा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button