हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। राजधानी दून में पहली बार उत्तराखंड प्रीमियर लीग (यूपीएल) का आयोजन किया जा रहा है। टी-20 की इस लीग में भारतीय क्रिकेटरों के साथ प्रदेशभर के खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) की ओर से आयोजित होने वाली लीग का शुभारंभ 15 सितंबर से होगा। जानकारी देते हुए सीएयू के सचिव महिम वर्मा ने बताया की 22 सितंबर तक चलने वाली लीग में महिला और पुरुष टीम के कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। 22 सितंबर तक दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले यूपीएल में भारतीय क्रिकेटर आकाश मधवाल, राजन कुमार, कुनाल चंदेला, आदित्य तरे, आर समर्थ, एकता बिष्ट, नीलम बिष्ट और मानसी जोशी जैसे खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे। यूपीएल के पहले संस्करण में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तर्ज पर आठ टीमों के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें डी फार्मा कर चुके गुघाल रोड पांडेवाला ज्वालापुर के निवासी देवांश शर्मा नैनीताल टीम की ओर से खेलेंगे। इसके लिए लोगों की ओर से उन्हें और उनके परिजनों को बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही है।