हरिद्वार

कानून व्यवस्था को लेकर हरिद्वार पुलिस प्रशासन दिख रहा गम्भीर

हरिद्वार कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने किया टीम के साथ भूपतवाला खड़खड़ी क्षेत्र में पैदल भ्रमण

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार जिला पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर दिख रहा है, पिछले दिनों हरिद्वार शहर में ज्वैलर्स शो रूम में हुई बड़ी लूट के बाद से हरिद्वार के व्यापारियों में दहशत पैदा हो गई है। वहीं व्यापारियों ने सुरक्षा को लेकर भी पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। लूट की घटना के बाद से ही हरिद्वार पुलिस सख्त नजर आ रही है। हरिद्वार संदिग्ध व्यक्तियों व होटल, आश्रम में यात्रियों की बारीकी से जांच की जा रही है। वहीं हरिद्वार जिले के समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में लगातार गश्त कर रहे हैं। वहीं मंगलवार को देर शाम हरिद्वार नगर कोतवाली क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने अपनी टीम के साथ पैदल भ्रमण किया। वहीं हरिद्वार नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस टीम क्षेत्र में नज़र रख रही हैं। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक कुन्दन सिंह राणा, उप०नि संजीत कंडारी, अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button