हरिद्वार

हिन्दी दिवस के अवसर पर किया गया स्लोगन प्रतियोेगिता का आयोजन

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
​(नीटू कुमार) हरिद्वार। एसएमजेएन काॅलेज में हिन्दी दिवस के अवसर पर आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ, हिन्दी विभाग, हरिद्वार नागरिक मंच तथा इनरव्हील क्लब हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें काॅलेज कीे दीक्षा यादव, ओमिशा, फाइजा, आएशा, सेजल, कविता, श्वेता बिष्ट, हिमानी, स्नेहा सहगल, ईशा कश्यप, दिव्यांशु नेगी, अपराजिता, मोनिका, हिमानी, संजय, नेहा, सीमा कोराी, स्मिता, काजल, रंजना बोरी, शालिनी, इशिका, प्रियांशी चैधरी, सौम्या, ईशा कश्यप, आंकाक्षा पाल, अवनी गौर, अंजली सैनी, संजय, अंजली आदि सहित अनेक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ​इस अवसर पर हिन्दी दिवस की शुभकामनायें प्रेषित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इस अवसर पर हिन्दी भाषा के अन्तर्राष्ट्रीय मंच पर प्रचार-प्रसार, कार्यालयी एवं प्रशासनिक उपयोगिता के सन्दर्भ में बढ़ रहीं हिन्दी के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किये। उन्होंने कहा कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा है जिसका विश्व में भी एक अपना विशिष्ट स्थान है।
​इस अवसर पर वरिष्ठ समाज सेवी डाॅ. विशाल गर्ग ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें प्रेषित की तथा वर्तमान में हिन्दी भाषा की दशा और दिशा पर प्रकाश डालते हुए हिन्दी की समृद्धि से छात्रा-छात्राओं को अवगत कराया।
​स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्यांशु नेगी ने प्रथम, मोनिका ने द्वितीय, ईशा कश्यप व स्नेहा सहगल ने तृतीय तथा अंजली सैनी व प्रियांशी चैधरी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम संयोजक डाॅ. लता शर्मा, आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. अनुरिषा की भूरि-भूरि प्रशंसा की। निर्णायक मण्डल की भूमिका का निर्वहन डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल व डाॅ. सरोज शर्मा द्वारा किया गया। ​महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा, हिन्दी विभाग व श्रीमती रूचिता सक्सेना, अध्यक्ष, इनरव्हील क्लब, चार्टर हरिद्वार द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। ​इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, विनय थपलियाल, डाॅ. विनीता चैहान, डाॅ. शिव कुमार चैहान, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती आस्था आनन्द, अंकित बंसल, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल, डाॅ. पल्लवी राणा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, विनीत सक्सेना, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. यादवेन्द्र सिंह, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित अनेक शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button