देहरादून

ऊधमसिंह नगर में उप निरीक्षक पर विवेचना में लापरवाही पाए जाने पर गिरी गाज

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर सख़्त दिखाई दे रहे हैं। वहीं प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसमें प्रदेश में पुलिस की गतिविधियों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर एसएसपी मणिकांत मिश्रा जो कि जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में सख्त नजर आ रहे हैं। एसएसपी ऊधमसिंह नगर जिले भर के थानों में पहुंच कर औचक निरीक्षण कर गतिविधियों को लेकर गंभीर दिख रहे हैं। वहीं काशीपुर सर्किल क्षेत्र के एक दारोगा द्वारा विवेचना में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उप निरीक्षक द्वारा पांच महीने से अधिक समय तक विवेचना लंबित रखने की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वहीं एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में क्षेत्राधिकारी काशीपुर को विस्तृत जांच के आदेश दे दिए गए हैं। एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा सख्त चेतावनी दी गई है यदि किसी भी विवेचक द्वारा विवेचना को बिना किसी कारण से लंबित रखा जाता है तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने समस्त थाना प्रभारियों को बताया कि सभी अपने अपने थाना क्षेत्र में ईमानदारी वह जिम्मेदारी के साथ कार्य करें। यदि किसी तरह से कोई शिकायत पाई गई तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। एसएसपी उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा दरोगा की लापरवाही पाई जाने पर निलंबित किए जाने पर जिले भर के पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है।

Related Articles

Back to top button