हरिद्वार

राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

अक्षय कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(अक्षय कुमार) हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में नमामि गंगे इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी डॉ शकुंज राजपूत द्वारा शपथ का दिलवाकर किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने शपथ ली कि वह स्वच्छता के प्रति हमेशा सजग रहेंगे और उसके लिए समय देंगे हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को चरितार्थ करेंगे व भारत माता की सेवा करेंगे। इसके पश्चात महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.डॉ संजीव मेहरोत्रा ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है साफ सफाई एक अच्छी आदत है और एक आदर्श जीवन शैली व स्वच्छ पर्यावरण के लिए हर एक व्यक्ति को यह आदत अपनानी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ युवराज, डॉ सविता कर्नाटक, डॉ भगवती प्रसाद पुरोहित, डॉ रूबी तबस्सुम, डॉ सत्यराज सिंह, डॉ स्मिता बसेड़ा, डॉ किरन त्रिपाठी, डॉ प्रीतम सिंह, डॉ प्रीतम कुमारी, डॉ संजीव कुमार शर्मा, डॉ अर्चना रानी, डॉ रूबी ममगाई, डॉ संजीव प्रसाद भट्ट डॉ विशाल शर्मा आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button