सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने व्यापरियों से की बैठक, नगर को अपराध व नशा मुक्त बनाने में मांगा सहयोग
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रूड़की। कोतवाली सिविल लाइन में नए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने विधिवत कार्यभार ग्रहण करते ही नगर के व्यापारियों, सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों, नगर की सामाजिक संस्थाओं व प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद कर नगर वासियों को भरोसा दिलाया कि उनके सहयोग और समन्वय से कोतवाली क्षेत्र में आम आदमी व व्यापारियों की सुरक्षा, नगर को नशा मुक्त किये जाने के साथ साथ अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के कर्मठ जिला पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के नेतृत्व में हरिद्वार सर्राफ के यहां हुई लूट को खोलने में जो पुलिस टीम बनाई उसमें मुझे भी रखा गया। जिसमें काफी सफलता भी मिल चुकी है। आगे भी जो प्रगति होगी जल्दी ही पुलिस कप्तान उसकी जानकारी देंगे। उन्होंने रूड़की सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनके हितों की हर सम्भव रक्षा पुलिस द्वारा की जाएगी। उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति की ओर से नवागन्तुक कोतवाली प्रभारी नरेंद सिंह बिष्ट का संरक्षक ईश्वर शास्त्री, अध्यक्ष अफजल मंगलौरी, संयोजक सलमान फरीदी आदि ने स्वागत किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप व सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान विजय चौहान ने कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा और उनका स्वागत भी किया। सैयद नफीसुल हसन ने गीत पेश किया, संचालन शायर अफजल मंगलौरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जौहर, वरिष्ठ समाजसेवी प्रवीण मेहंदीरत्ता, राज्य आंदोलनकारी हर्ष प्रकाश काला, रेलवे बोर्ड के सदस्य पूजा नंदा, मुनित चौहान, नंदन सिंह रावत, मनोज चौहान, पारुल भाटिया, व्यापार मंडल के नगर महामंत्री कमल चावला, मानव चौहान टोनी गंगा भक्त, हेमंत जुल्का, विनोद कुमार, संजय कुमार, गौरव वर्मा, पंकज नंदा, सिद्धार्थ जैन, सौरभ सिंघल, आकाश गोयल, हर्षुल पायल, मोहित सोनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।