हरिपुर कला स्थित नामी स्कूल के बच्चों में सरेआम मारपीट में एक महिला हुई चोटिल
चर्चा: आए दिन विवादों में घिरे ऐसे निजी स्कूलों पर कार्यवाही न होने से हौसले बुलंद
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। देहरादून रायवाला थानाक्षेत्र में एक निजी स्कूलों में आए दिन कोई न कोई विवाद के मामले सामने आते रहते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कठोर कार्रवाई नहीं होने पर कुछ निजी स्कूल के बच्चों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि सरेआम मारपीट करते हुए देखे जाते हैं। वही हरिपुर कलां स्थित एएनडी स्कूल के बच्चों ने छुट्टी के बाद बॉम्बे स्कूल के सामने जमकर तांडव किया। मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर कला स्थित के नामी एएनडी स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद बॉम्बे स्कूल मार्ग से जा रहे थे। तभी बच्चों में किसी बात को लेकर मारपीट शुरू हो गई। वहीं आसपास के दुकानदारों ने बताया कि सरेआम बीच बाजार में बच्चों में जमकर मारपीट से अफरातफरी मच गई। वहीं बच्चों के घमासान लड़ाई में बॉम्बे स्कूल में अपने बच्चे को लेने आई महिला भी चोटिल हो गई। वहीं हरिपुर कलां में चर्चा बनी हुई है कि पूर्व में भी कई बार स्कूल के बच्चों में मारपीट के बड़े मामले सामने आए हैं। स्कूल प्रबंधक ने बताया कि झगड़ा करने वाले बच्चों व अभिभावकों को बुलाया गया है व स्कूल प्रबंधन द्वारा ऐसे बच्चों को सख़्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में किसी भी तरह से शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जाएगी। वहीं चर्चा बनी हुई है कि ऐसे स्कूलों में बच्चों को कानून का भी कोई डर नहीं रहा जो सरेआम सड़कों पर दबंगई करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे निजी स्कूल के बच्चों द्वारा सरेआम सड़कों पर दबंगई करने पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए।