हरिद्वार

नगर कोतवाली सप्तऋषि पुलिस चौकी के हत्थे चढ़ा शराब तस्कर

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल जिले भर में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार बेहतर प्रयास कर रहे हैं, जिसमें समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं मिशन 2025 नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने में भी हरिद्वार पुलिस प्रशासन द्वारा जिले में अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसमें अभी तक बड़ी कामयाबी हासिल हुई हैं वहीं हरिद्वार नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री करने वाले एक अभियुक्त को हिरासत में लिया है। हरिद्वार पुलिस कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को हरिद्वार भूपतवाला सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान भूपतवाला क्षेत्र स्थित शिव सदन आश्रम के सामने फ्लाई ओवर के नीचे पिलर की आड़ में एक संदिग्ध व्यक्ति जो प्लास्टिक के बैग के साथ दिखाई दिया। जिस पर पुलिस को शक हुआ पुलिस तो टीम ने अभियुक्त से पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से पुलिस को अवैध बरामद हुई। जिसपर अवैध शराब के करोबार में संलिप्त पाए जाने पर सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई द्वारा अभियुक्त के विरूद्ध कार्रवाई की गई। वहीं सप्तऋषि पुलिस चौकी प्रभारी शैलेंद्र ममगई ने बताया कि किसी भी तरह से अवैध रूप से नशे के कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। यदि कोई भी अवैध रूप से नशे का करोबार करते पाया जाता है तो उसके विरूद्ध सख़्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्त ने अपना नाम धर्मेन्द्र पुत्र तालेवर निवासी रानी गली भूपतवाला स्थाई निवासी ग्राम भोजराजपुर पो० महमूदपुर जिला संभल उ०प्र बताया। अभियुक्त को पकड़ने वाली पुलिस टीम में कां० मनविंदर सिंह और कां० बलवंत शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button