हरिद्वार

दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा आवारा कुत्तों का आतंक

चर्चा: अभियान पर भी सवालिया निशान, छोटे-छोटे बच्चों को जख्मी कर रहे आवारा कुत्ते

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। जहां हरिद्वार धर्मनगरी में आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान लगातार जारी है, तो वहीं कुछ पोश कॉलोनियों में आवारा कुत्तों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां आवारा कुत्ते छोटे-छोटे बच्चों को अपना शिकार बना कर जख्मी कर रहे हैं। संबंधित विभाग द्वारा लगातार आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है उसके बावजूद भी आवारा कुत्तों का आतंक गली, मोहल्ले से लेकर चौक, चौराहे पर देखने को मिल रहा है जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। वही एक ताजा मामला हरिद्वार क्षेत्र अंतर्गत जगजीतपुर का प्रकाश में आया है जहां एक आवारा कुत्ते ने 9 साल की लड़की को अपना निशाना बनाया। जानकारी के अनुसार 9 साल की लड़की अपने घर से दुकान पर सामान खरीदने जा रही थी पीछे से आया एक आवारा कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया, गरिमा तो यह रही की आवारा कुत्ते ने 9 साल की लड़की पर तीन बार हमला किया, जिसके चलते दो-तीन जगह कुत्ते के दांत लग गए और लोगों द्वारा उस कुत्ते को भगा दिया गया नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था, शहर में चर्चा है कि संबंधित विभाग द्वारा जो अभियान चलाया जा रहा है कहीं ना कहीं उसको लेकर चर्चा का बाजार गर्म है, अब यह देखना यह होगा कि संबंधित विभाग द्वारा लगातार चलाए जा रहे आवारा कुत्ते को पकड़ने के अभियान को कितना सफल बनाने में कामयाब होता है, यह तो अब आने वाला वक्त ही बताएगा। अब देखना यह होगा कि लोगों को आवारा कुत्तों से कैसे निजात मिलेगी यह एक अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है।

Related Articles

Back to top button