हरिद्वार

हरिद्वार इनरव्हील क्लब ने हरिद्वार व ऋषिकेश के पर्यटक स्थलों के बारे में दी जानकारी

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार इनरव्हील क्लब हमेशा से ही सामाजिक कार्यों के लिए जाना जाता है। महिलाओं के इस इनरव्हील क्लब के द्वारा समाज के क्षेत्र में कई ऐसे कार्य किये जा रहे हैं जिनकी सराहना चारों ओर होती है। हरिद्वार इनरव्हील क्लब ने अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के मौके को एक अलग तरह से मनाया। हरिद्वार क्लब से जुड़ी सभी पदाधिकारी हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंची जहाँ उन्होंने गूंज फाऊंडेशन को कपड़े उपलब्ध कराये। गूंज फाऊंडेशन पुराने कपड़े लेकर उनकी अलग-अलग वस्तुएं बनाता है। इसके बाद क्लब ने ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पहुंचकर आरती में शामिल हुए और वहां मौजूद बाहर से आने वाले पर्यटकों को उत्तराखंड के और खासकर हरिद्वार ऋषिकेश के पर्यटक स्थलों के बारे में भी जानकारी दी। हरिद्वार क्लब के साथ ऋषिकेश क्लब भी इस कार्यक्रम में शामिल रहा। आरती के बाद वहां मौजूद तमाम भक्तों और जरूरतमंदों को हलवे और खीर का प्रसाद बांटा गया। हरिद्वार क्लब की अध्यक्ष रूचिता सक्सेना ने कहा कि पर्यटन दिवस पर हरिद्वार से बाहर निकलकर कुछ नया एक्सप्लोर करने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए हमने इस कार्यक्रम का आयोजन करवाया है। क्लब से जुड़ी 30 सदस्यो ने इस प्रोजेक्ट में हरिद्वार से ऋषिकेश पहुंच कर अपना योगदान दिया। जिनके नाम अध्यक्ष रूचिता सक्सैना, उपाध्यक्ष मोनिका अरोरा, सचिव मंजू वत्स, कोषाध्यक्ष प्रियंका पांडेय, आईएसओ मोनिका मोदी, एडिटर निती गर्ग, सोशल मीडिया काडीनेटर विनीता गोनियाल, ग्रीटिंगस चैयरमैन विभा गर्ग, डाॅ. अनू लूथरा, डाॅ विनीता कुमार, नीलम ननकानी, इतिश्री, सीमा गुप्ता, गीता गोनियल, प्रतिभा राय, नैना गुप्ता, तूलिका बंसल, पूजा अरोरा, नेहा अग्रवाल, इंदू मिश्रा, सीमा चौपडा, दीपाली शर्मा, रेनूका आहूजा, अनू जैन, कनुप्रिया आदि है।

Related Articles

Back to top button