हरिद्वार

श्री निरंजनी मायापुर रामलीला का आगाज: पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन

रवि चौहान हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था हरिद्वार के तत्वावधान में मायापुर में रामलीला का शुक्रवार को रात चौथा वर्ष दिव्या रामलीला का शुभारम्भ हुआ। इस मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में महंत रवि शास्त्री महाराज ने रिबन काटकर शुभारंभ किया। साथ ही विशिष्ठ अतिथि के रूप में हरिद्वार की गूंज के प्रधान संपादक रजत चौहान और रामलीला संस्था के वरिष्ठ संरक्षक सुभाष चंद्र गुप्ता उपस्थित रहे। इस रामलीला मंचन को देखने के लिए श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान भगवान श्रीराम और वीर बजरंगी के जयकारे लगाए गए। हनुमान चालीस की चोपाईयों की गूंज के साथ मंचन के प्रथम दिन नारद मोह, नट नटनी व इन्द्र दरबार का दृश्य आकर्षक का केन्द्र बना रहा। वहीं संस्था के सचिव भोला शर्मा ने भगवान शंकर कर रोल कर लोगो का मन मोह लिया। नारद ने रूक्मिनी को दान का महत्व बताया। इससे पहले गणेश वंदना और आरती कर रामलीला मंचन का शुभारंभ कराया। इस दौरान समिति पदाधिकारी भोला शर्मा, अमित बोरी, समीर शर्मा, चंद्र शेखर कुर्ल, राजू मनोचा, रजत चौहान, अमित शर्मा, एडवोकेट सचिन बेदी, सुरेंद्र सैनी, जॉनी अरोड़ा, दीपक शर्मा, सुमित बोरी, इंद्रजीत सिंह बेदी, आर्यन मनोचा, सौरभ शर्मा, मयंक ठाकुर कृष्ण लक्ष पंडित, नरेश वर्मा, शिवम वर्मा, हर्षित शर्मा आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे महंत रवि शास्त्री महाराज ने भगवान श्री राम के आदर्शों को आत्मसात करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा की निरंजन रामलीला संस्था अपने 4 वर्ष पर ही ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, और सनातन धर्म के मार्ग पर चल रही है। इधर श्री निरंजनी मायापुर रामलीला संस्था हरिद्वार की ओर से आयोजित होने वाली हाईटेक रामलीला का मंचन शुक्रवार रात से शुरू हो गया है। समिति के सचिव भोला शर्मा ने बताया कि 27 सितंबर से 12 अक्टूबर तक मंचित होने वाली इस रामलीला में इस बार ताड़का वध, लक्ष्मण मूर्छा, राम-बाली युद्ध, संजीवनी बूटी लाने के आकर्षक दृश्य रहेंगे।

Related Articles

Back to top button