हरिद्वार

निरंजनी मायापुर रामलीला में दूसरे दिन भी दिखी दर्शको की बढ़ी भीड़

रावण-वेदवती संवाद के मंचन ने दर्शको को रोमांचित किया

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। श्री निरंजनी रामलीला संस्था श्रवननाथ पार्क में अपने चतुर्थ वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन रावण व ऋषि कन्या वेदवती के साथ हुए संवाद की लीला का रोमांचकारी मंचन हुआ, जिसमे कलाकारो द्वारा अपनी प्रतिभा से दर्शकों को रोमांचित कर दिया। श्री रामलीला महोत्सव में शनिवार की रात कैलाश लीला, नंदी रावण संवाद, रावण अत्याचार और रावण वेदवती संवाद का मंचन किया गया। दर्शको की बढ़ी संख्या ने भगवान राम की लीला का आनंद लिया। लीला में दिखाया गया कि लंका का राजा रावण जंगल में घूम रहा है, इसी बीच उसकी नजर एक सुंदर ऋषि कन्या वेदवती पर पड़ती है। उसे देखकर रावण मोहित हो जाता है। रावण वेदवती को अपने वश में करने के लिए हर संभव प्रयास करता है लेकिन सफल नहीं हो पाता। इस दौरान वेदवती व रावण के बीच जमकर संवाद होता है।

रावण वेदवती को छू लेता है। इसके बाद वेदवती रावण को श्राप देती है कि वह मिथिलापुरी से दोबारा जन्म लेगी और उसका नाश का कारण बनेगी। अगले दृश्य में दिखाया गया कि रावण अपने पुष्पक विमान से कैलाश पर्वत से गुजर रहा है। अचानक उसका विमान रुक जाता है। इससे रावण क्रोधित हो जाता है। इसी दौरान भगवान शिव का वाहन नंदी वहां पहुंचता है और रावण से कहता है कि यह भगवान शंकर का कैलाश पर्वत है। भगवान शंकर की अनुमति से यहां से कोई नहीं गुजर सकता है। रावण भगवान शिव की पूजा अर्चना करता है। प्रसन्न होकर भगवान शिव रावण को चंद्रहास तलवार वरदान में देते हैं। वहीं रावण के रूप में पंचपुरी के जाने माने कलाकार अमित बौरी ने जहां दर्शको को मंत्र मुग्ध किया। वहीं नंदी का जीवंत अभिनय मंच के निर्देशक समीर शर्मा ‘टीना’ ने किया। भगवान शंकर के रूप में संस्था के सचिव भोला शर्मा अपने सदाबहार रूप में दिखाई दिए। वेदवती के अभिनय में विकास शर्मा और पार्वती के रूप में आकाश शर्मा ने दर्शकों को मुग्ध कर दिया। ब्रह्मा के रूप में मंच का बहुमुखी कलाकार शाहिद अली और कुंभकरण के रूप में कृष्ण चंचल, और विभीषण के पात्र का अभिनय अमित शर्मा द्वारा किया गया। देवताओं के अभिनय चिराग मनोचा, आयुष शिवम आदि बालकलाकारों द्वारा किया गया। मंच के निर्देशक के आज स्वयं अभिनय करने के कारण निर्देशक कार्य बहुमुखी प्रतिभा के धनी कलाकार श्लोक कुर्ल द्वारा सफलता पूर्वक किया गया, बड़ी संख्या में दर्शकों ने रामलीला का आनंद लिया।

Related Articles

Back to top button