वीकेंड पर ड्रिंक एंड ड्राइव के विरूद्ध अभियान में सात गिरफ्तार, कई वाहन सीज
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने जनपद में उपद्रवियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के सख्त आदेश कोतवाली, थाना, चौकियों में तैनात पुलिस कर्मियों को दे रखेंंहै। और आदेशों का पालन करते हुए पुलिस भी अपने कर्तव्य को बाखूबी निभा रही है। उपद्रवियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। और उन्हें कानून के विरुद्ध जाने पर कानून का पाठ भी सही तरीके से पढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में धनौरी चौकी में तैनात तेजतर्रार चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज भी अपने कर्तव्य का पालन करते हुए आपराधियों पर शिकंजा कसने पर लगे हैं। एक के बाद एक कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। वही एक ओर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर की गई कार्रवाई ने उपद्रवियों में हलचल मचा दी है। इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम नहर पटरी व आस पास के क्षेत्र में शराब पीकर वाहन चलाते और सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाते हुड़दंग मचाते सात व्यक्तियों पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई है। साथ ही एक वैगनाआर कार UK08AX3919 वाहन चालक को ड्रंकन ड्राइव में गिरफ्तार कर वाहन को सीज भी किया गया है। और शेष अन्य दो मोबाइलसाईकिल, एक एक्टिवा का भी चालान किया गया है। इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए गलत गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों को चेतावनी देते हुए कहा कि धनोरी क्षेत्र में किसी भी तरह का अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कानून को खेल समझने वाले व्यक्तियों पर शिकंजा कसा जाएगा, उनको कानून का पाठ पढ़ाते हुए जेल की सलाखों के पीछे भी पहुंचने का काम पुलिस प्रशासन करेगा। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन अपनी पैनी नज़रें अपराधियों पर गड़ाए हुए हैं जो भी अपराध करने का प्रयास करेगा, उसको तुरंत दबोच लिया जाएगा।