हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डॉक्टर अमन गुप्ता के संयोजन में सिविल लाइन कोतवाली प्रांगण में लगाए गए रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने रक्तदान किया। शिविर में पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य की जांच भी की गई। शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप द्वारा फीता काटकर किया गया। शिविर का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ी सेवा है और बिना किसी धर्म, संप्रदाय और वर्ग के भेदभाव के सभी लोग उन लोगों के लिए रक्त दान करते हैं, जो अपने जीवन के लिए संघर्ष करते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारी सुरक्षा के साथ-साथ ऐसे अवसरों पर भी अपनी सेवाएं देकर सामाजिक समरसता और लोक कल्याण की भावना को बल देते हैं। कहा कि खून का कोई धर्म नहीं होता है सिर्फ एक रंग होता है मानवता, जिसे देखने का अवसर आज यहां पर मिला। उन्होंने कहा कि अमन गुप्ता बधाई के पात्र हैं कि वह ऐसे शिविर लगाकर मानव सेवा के साथ-साथ देश सेवा भी कर रहे हैं। इस अवसर पर सोत चौकी प्रभारी अंशु चौधरी, कांस्टेबल गुलशन नेगी, मंगत सिंह, प्रवीण कुमार, विपिन कुमार, सुरेश तोमर, नितिन त्यागी, रिंकू सिंह, रीना रावत, देवेंद्र थपराना,फूल सिंह, रंग मोहन, प्रयाग जोशी, अनिल चौहान, गंभीर सिंह चौहान, मेजर सिंह तोमर, लईक अहमद, राकेश कुमार जनता ब्लड ग्रुप, पार्षद राकेश गर्ग, रईस खान, सहसंयोजक सलमान फरीदी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष दीपक शर्मा, इमरान देशभक्त, सैयद नफीसुल हसन व सपना चौहान आदि ने अपना सहयोग दिया।