मेधावी छात्र-छात्राओं का हुआ अलंकरण समारोह
हाई स्कूल व इंटर में उच्च अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। इंटरमीडिएट व हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं के अलंकरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी मुजीब मलिक ने कहा कि आज सबसे ज्यादा तालीम की जरूरत है और तालीम के बिना इंसान की जिंदगी में रोशनी नहीं आती। उन्होंने कहा कि तालीम जिंदगी के तमाम रास्ते खोलती है। पीसीएस अधिकारी तंजीम अली तथा समाजसेवी हाजी सलीम खान ने कहा कि आज हमें चाहे अपने तमाम खर्चों में कमी करनी चाहिए, लेकिन अपने बच्चों को तालीम जरूर देनी चाहिए।कहा कि आज के दौर में बच्चियों ने जिस तरीके से तालीम के मैदान में अपना परचम लहराया है वह हम सबके लिए खुशी का मुकाम है। नगर निगम सभागार में हुए अलंकरण समारोह में सैकड़ों छात्र-छात्राओं को स्मृति-चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। अंजुमन इतरकाए अदब की ओर से हुए इस कार्यक्रम में कुंवर जावेद इकबाल, राव अफाक अली, सैयद सनाउल हक, सईद कादरी, पार्षद मोहसिन अल्वी, मोहम्मद जावेद फैंसी, दिलशाद खान, सिकंदर हयात, महमूद चौधरी, मोहम्मद चांद खान, शाहनवाज त्यागी आदि अनेक लोग मौजूद रहे।