श्री निरंजनी रामलीला के पांचवें दिन परशुराम तपस्या एवं पुष्प वाटिका का हुआ मंचन
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। श्री निरंजनी रामलीला संस्था श्रवण नाथ पार्क, चतुर्थ वार्षिकोत्सव के पांचवें दिन परशुराम तपस्या एवम पुष्प वाटिका की लीला दिखाई गई। पुष्प वाटिका में मुन्ना पिशौरी ने आज माली के रूप में राम लक्ष्मण का स्वागत किया एवम भगवान को अतिथि रूप में पुष्प संकलन हेतु आमंत्रित किया। राम के अभिनय में प्रकाश शर्मा, और लक्ष्मण के रूप में आकाश शर्मा दिखाई दिए।विश्वामित्र के रूप में मंच के कलाकार विजय ने राम लक्ष्मण को पूजा हेतु पुष्प लाने के लिए भेजा। वहीं राम लक्ष्मण ने गौरी पूजा के लिए आई मां जानकी एवम सखियों को देखा। मां गौरी के रूप में श्री निरंजनी रामलीला संस्था के सचिव भोला शर्मा पुत्री भव्या शर्मा ने दर्शकों को श्रद्धा से अभिभूत कर दिया। सीता के अभिनय में नियमित कलाकार विकास शर्मा ने दर्शकों की तालियां बटोरीं। परशुराम जी ने आज अपनी तपस्या के दौरान किसी अनिष्ट की आशंका से विचलित होकर तपस्या छोड़ दी और मिथिलापुरी की ओर प्रस्थान किया। परशुराम के दृश्य को मंच के निर्देशक समीर शर्मा ने जीवंत किया। निर्देशक की अनुपस्थिति में मंच का निर्देशन वरिष्ठ कलाकार अमित बौरी और उदयीमान कलाकार श्लोक कुर्ल ने किया। श्री निरंजनी रामलीला संस्था के मंच पर आज मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के निवर्तमान मेयर अनिता शर्मा और पूर्व पार्षद व मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। साथ ही आज श्री निरंजनी रामलीला संस्था के मंच पर ज्वालापुर की 118 वर्ष पुरानी लकड़ हारान की रामलीला में राम और लक्ष्मण का अभिनय करने वाले जुड़वां भाई दीपांकर चक्रपाणि और शुभांकर चक्रपाणि भी पधारे और श्री निरंजनी रामलीला संस्था के समस्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं।