हरिद्वार

सामाजिक सेना का स्थापना दिवस कार्यक्रम 13 अक्टूबर को

सेना के कार्यक्रम मे कैैबिनेट मंत्री, पूज्य संतगण व अन्य कई राज्यों से अतिथि करेंगे शिरकत

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(रवि चौहान) हरिद्वार। सामाजिक सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्री महंत विनोद महाराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की सामाजिक सेना पिछले 14 वर्षो से समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करती आ रही है, जिसमे सैकड़ो लोगो को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ साथ कई सामाजिक कार्यो मे भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है। इसके साथ ही हर वर्ष की भाति सेना द्वारा स्थापना दिवस भी मनाया जाता आ रहा है, तो वही सेना इस वर्ष भी 13 अक्टूबर 2024 को शाम 5 बजे हरिद्वार के ज्वालापुर फाटक के निकट पाईन क्रेस्ट स्कूल मे स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमे उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व अखिल भारतीय अखाडा परिषद (निरंजनी) के परम पूज्य श्री रविंद्रपुरी महाराज, परम पूज्य स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती सुनीता बोड़ाई (विधार्थी) आदि शामिल होने के साथ-साथ पर्यावरण, शिक्षा, चिकित्सा, समाजसेवा, आदि सहित अपने अपने क्षेत्रों मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिये विभिन्न वर्गों को सम्मानित कर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा भी की जायेगी। वहीं इस दौरान कार्यक्रम संयोजक रजत अग्रवाल व विनेश उनियाल ने बताया की सेना का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से बनाया जायेगा। जिसमे कई रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। साथ ही कार्यक्रम में पूज्य संतगणों के साथ-साथ हरिद्वार के कई गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भी शिरकत की जायेगी व मुंबई के कलाकारों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।

Related Articles

Back to top button