हरिद्वार

स्व. नीरज‌ मलिक की स्मृति में लगे मुस्कान फाउंडेशन के दो रक्तदान शिविर

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। मुस्कान फाऊंडेशन, हरिद्वार ने अपने बैकुंठवासी संस्थापक अध्यक्ष नीरज मलिक की पुण्यतिथि के अवसर पर एक साथ दो रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। पहला शिविर प्रातःकालीन सत्र में स्थानीयजिला रक्तकोष, मेला चिकिसालय में लगा, जबकि दूसरे सत्र में जीवन रक्षक ब्लड बैंक, जगजीतपुर में भी महादानियों ने रक्तदान कर पुण्य अर्जित किया। दोनों शिविरों में कुल मिला कर 48 महादानियों ने रक्तदान किया। शिविरों की विशेष बात यह रही कि मुस्कान फाऊंडेशन की सहसचिव रेनू अरोरा, जौली मलिक, डा. श्याम सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा  और श्रीमंत कोटवाला ने भी रक्त दान कर लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. जितेन्द्र सिंह एवं योग एवं आयुर्वेद में सिद्धहस्त आचार्य योगी रजनीश के साथ-साथ समाजसेवी विशाल गर्ग तथा हेमा भंडारी की भी उपस्थिति रही। संस्था की संस्थापिका व अध्यक्ष श्रीमती नेहा मलिक ने कहा मुस्कान फाउंडेशन समय-समय पर स्वयं तथा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर भी रक्तदान, नेत्रदान तथा  देहदान के साथ-साथ नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन करती रहती है। वास्तव में ‘जीते जी रक्तदान, जाते-जाते नेत्रदान तथा जाने के बाद देहदान स्व. नीरज मलिक जी को सच्ची श्रद्धांजलि है। कार्यक्रम की समाप्ति पर चेतना पथ के सम्पादक श्री अरुण कुमार पाठक ने सभी आयोजकों, सहयोगियों के साथ-साथ सभी महादानियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि,
“रक्तदानियों के बहुमूल्य रक्त की प्रत्येक बूँद किसी के जीवन में नवप्राणों का संचार करेगी। रक्तदान, नेत्रदान तथा देहदान वास्तव में दान की वह सर्वोच्च श्रेणी हैं, जिसमें दान ले लाभार्थियों को दान देने वाले का पता नहीं चलता और दाता को इस बात का पता नहीं होता कि यह दान किसे मिलेगा। संस्था की ओर से रेनू अरोरा, डा.ज्योत्सना मेहरोत्रा, डा. राधिका नागरथ, डा. श्याम  सिसोदिया, राजेन्द्र शर्मा, विवेक मोगा, अरुण कुमार पाठक तथा जौली मलिक ने विशेष सहयोग दिया। कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग रुड़की (2024-26 बैच) के एमबीए छात्रों-कशिश पुंडीर, दीपांशी राठी, इशिता बलोदी, वंश चावला, रोहित सिंह नेगी व श्रीमंत कोटवाला, जो मुस्कान फाउंडेशन, हरिद्वार के साथ सामाजिक कार्य परियोजना के अन्तर्गत इंटर्नशिप कर रहे हैं, ने भी अपना विशेष सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button