हरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में सीपीयू निभा रही अहम भूमिका

रेलवे स्टेशन से लेकर मुख्य मार्गों व चौराहों पर सीपीयू टीम कर रही बेहतर प्रयास

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। तीर्थ स्थल हरिद्वार में दिन भर भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आना जाना रहता है, जिससे हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के बाहर वाहनों की आवाजाही के साथ ही भारी संख्या में ऑटो, ईरिक्शा से जाम की स्थिति बनी रहती है। जिस कारण स्थानीय व्यापारियों को एवं आम जनता को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। जबकि हरिद्वार पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात व्यवस्था को लेकर कई जगह पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाता है उसके बावजूद हरिद्वार में यातायात व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हो रहा। वहीं यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में हरिद्वार सीपीयू पुलिस कड़े प्रयास कर रही है। सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, अन्य मार्गों पर व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर विशेष अभियान चलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में डटी हुई है। जिसमें रेलवे स्टेशन बस स्टैंड के बाहर दिन भर भारी संख्या में विक्रम ऑटो रिक्शा, बैट्री रिक्शा, चालकों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन संबंधित कागजात आदि की बारीकी से जांच की गई। सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार के नेतृत्व में चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं जानकारी के अनुसार सीपीयू पुलिस हरिद्वार की यातायात व्यवस्था को लेकर कई जगह अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते हुए पाए जाने पर चलानी कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Back to top button