हरिद्वार

हरिद्वार शहर के मुख्य बाजारों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने का पूर्ण प्रयास करेगी ट्रैफिक पुलिस

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के कुशल नेतृत्व में आगामी त्यौहारों को लेकर जिले में सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। वहीं त्यौहारों पर हरिद्वार के मुख्य बाजारों की सड़कों पर जाम की स्थिति से निपटने के लिए हरिद्वार यातायात पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला एवं सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह द्वारा यातायात पुलिस टीम व सीपीयू को निर्देशित किया गया कि हरिद्वार में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से लागू करने हेतु जगह जगह विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाए जाएं। अभियान के दौरान जो भी वाहन चालक नियम के विरुद्ध वाहन चलाते पाए जाते हैं उनके विरूद्ध चालान कर कार्यवाही की जानी चाहिए। वहीं निर्देशों का पालन करते हुए रविवार को सीपीयू व यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु अभियान चलाते हुए कई वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी करवाई की गई। रविवार शाम करीब 04 घण्टे तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें जगजीतपुर एवं सिंह द्वार के बीच भारी वाहनों की नो एंट्री लागू की गई। इसके अतिरिक्त प्रेम नगर चौक से कृष्णा नगर चौक की तरफ जाने वाले चोपहिया वाहनों को बैरियर लगाकर डायवर्जन करते हुए सिंह द्वार से भेजा गया। वहीं कृष्णा नगर पुलिया पर आमने-सामने क्रॉसिंग को बैरिकेटिंग के माध्यम से बैरियर लगाकर वहां पर डायवर्जन लागू किया गया साथ ही देश रक्षक से सिंह द्वार व जगजीतपुर के मध्य सीपीयू व यातायात पुलिस द्वारा लगातार यातायात प्रबंधन किया गया। वही रेलवे स्टेशन वह रोडवेज बस स्टैंड के आसपास लगने वाले जाम के विरुद्ध वनवे का उल्लंघन व बिना इंश्योरेंस के चलने वाले रिक्शा ऑटो चालकों के विरुद्ध भी चलने कार्रवाई की गई जिसमें कुल 22 ऑटो व ई रिक्शा सीज करते हुए कुल 72 चालान किए गए। चालानी करवाई के दौरान नियमों के विरुद्ध वाहन चलाते हुए पाए जाने पर 10,000 रूपये जुर्माना वसूला गया। वहीं यातायात पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सीपीयू हरिद्वार एवं यातायात पुलिस द्वारा यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। त्यौहार सीजन को देखते हुए व सुरक्षा के दृष्टिगत ज्वालापुर, कनखल, हरिद्वार के मुख्य मार्गों पर व रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के आसपास लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वाहनों व वनवे व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button