रुड़की

नया ट्रैफिक नियम लागू, दुर्घटना पर लगेगा अंकुश

घनी आबादी में सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। कस्बा मंगलौर और लंढौरा को जोड़ने वाला मेन रास्ता करीब छह किलोमीटर का है। जहां से दो कस्बे मुख्य मार्ग से जुड़े हैं। इस मार्ग पर जैनपुर झंझेड़ी, भगवानपुर चंदनपुर, जौरासी, शिकारपुर, गाधारोणा, खेमपुर थिथौला आदि की आबादी भी इस मार्ग का इस्तेमाल करती है। जहां पर करीब एक लाख से ज्यादा की आबादी दिन-रात वाहनों से आवागमन करती है। वहीं सबसे बड़ा खतरा इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहन से भी है। क्योंकि लंढौरा के आसपास करीब 70 से ज्यादा ईंट भट्टे हैं। मंगलौर में भी भारी वाहनों से जाम का झाम झेलना पड़ता है। इन खतरों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया है। यह खबर देहात क्षेत्र से जुड़े लाखों लोगों के लिए राहत भरी है। क्योंकि पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू कर हादसे रोकने के लिए राहत भरा कदम उठाया है। अब घनी आबादी के बीच सुबह छह बजे से रात दस बजे तक भारी वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। पुलिस का दावा है कि नए ट्रैफिक प्लान से जहां सड़क हादसों को कम और रोका जा सकता है, वहीं क्षेत्रवासियों को भी पुलिस के नए ट्रैफिक प्लान से अब राहत मिलने की उम्मीद की जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल के मुताबिक सुबह छह बजे से रात दस बजे तक मंगलौर बस अड्डे से कस्बा लंढौरा की ओर मुख्य मार्ग पर आवागमन करनें वाले भारी वाहनों की एंट्री प्रतिबंधित रहेगी।

Related Articles

Back to top button