हरिद्वार

ऐसे हो समस्या का समाधान तो धन्यवाद के पात्र होंगे सब: डा मनु शिवपुरी

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की उत्तराखंड इकाई की अध्यक्ष डॉक्टर मनु शिवपुरी ने कहां है कि सामाजिक कार्य करने की जिज्ञासा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नही है। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती गीतांजलि का फोन आया कि स्कूल के पास हमेशा गंदगी का ढेर बिखरा रहता है, जिससे बच्चों को बहुत असुविधा होती है। कक्षाओं में हर वक्त कूड़े की बदबू आती रहती है जिससे बच्चे हमेशा खुद को असहज महसूस करते हैं, उनका कक्षाओं में बैठना भी दूभर हो गया है। उन्होंने सभी जिम्मेदार व्यक्तियों का ध्यान आकर्षित किया परन्तु किसी ने भी गंभीरता का परिचय नहीं दिया। समस्या यह है कि कई वर्षो से यह स्थान कूड़ा घर बन गया है।
उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आने के बाद उन्होंने एमएनए वरुण चौधरी को एक पत्र भेज कर स्थान और समस्या की वस्तुस्थिति से अवगत कराया और इस समस्या के निदान के लिए अनुरोध किया। डॉक्टर शिवपुरी ने कहा कि बहुत अच्छी बात यह रही कि हाल ही में उनके कार्यकारिणी में से एक दीपक का मुझे कॉल आया और उन्होंने बताया कि उस जगह को अब बिल्कुल साफ कर दिया गया है। चौधरी के आदेशानुसार जल्दी ही वहां एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाई जा रही है जो वहां सुबह-शाम काम करेगा ताकि गंदगी पड़ी ही ना रहे, मतलब कोई वहां कूड़ा ही ना डाले। उन्होंने कहा कि वरुण चौधरी द्वारा इस विषय में तुरंत संज्ञान लेकर कार्य करना वास्तव में बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने वरुण चौधरी का धन्यवाद करते हुए निवेदन किया है कि इस दीवार को सुंदर स्लोगन से पेट कर दिया जाए। ऐसा होने पर यहां कोई कूड़ा डालेगा ही नहीं। डॉ शिवपुरी ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि उनके प्रयास से समस्या का समाधान हुआ है।

Related Articles

Back to top button