हरिद्वार

दिगंबर जैन संत के सानिध्य में श्री महामृत्युंजय महाआराधना का हुआ भव्य आयोजन

गगन शर्मा सह सम्पादक

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(गगन शर्मा) हरिद्वार। प्रसिद्ध जैन संत परम पूज्य आचार्यश्री 108 श्री सौभाग्य सागर जी महाराज एवं स्थविर संत सुरत्नसागराचार्य महाराज, ससंघ के सानिध्य में 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2024 तक पांच दिवसीय श्री महामृत्युंजय महा आराधना का आयोजन गोविंदपुरी स्थित गोविंदघाट पर भव्यता के साथ हुवा। 10 अक्टूबर को बृहद मंडप प्रतिष्ठा, देवआवाहन विधि, नवग्रह संबंधित नवकुंड स्थापना की गई, एवं आचार्य के माध्यम से श्री महामृत्युंजय बीजाक्षरों की हीलिंग जनकल्याण हेतु दी गई साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि इसके प्रभाव से इस अनुष्ठान में सम्मिलित होने वाले भक्तगण अपने रोगों से शीघ्र मुक्ति पाएंगे, इस दौरान आचार्य ने कहा कि आप अपनी वर्तमान स्वास्थ्य रिपोर्ट तैयार रखें और पांच दिवसीय हवन संपन्न होने पर पुनः रिपोर्ट करायें निश्चित ही आपको स्वास्थ्य संबंधी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। व 13 अक्टूबर को हवन सम्पन्न होने पर लोग अचंभित रह गए। वास्तविकता में स्वास्थ्य सम्बन्धी सकारात्मक परिणाम अनुभव किए इस दौरान संदीप जैन (एकम्स ग्रुप), बालेशचंद्र जैन, जे.सी जैन (कोर विश्वविद्यालय), सतीशचंद्र जैन, संदीप जैन (ओमेगा), अशोक जैन, नितेश जैन, विजय जैन, ओंकार जैन (भाजपा नेता), रवि जैन, शुभम जैन सहित अनेक भक्त कार्यक्रम में उपस्थित हो रहे हैं। और इस अनुष्ठान को करने का मुख्य उद्देश्य जनकल्याण एवं अखिल विश्व में शांति हो इस भावना से यह अनुष्ठान संपन्न किया गया। व गोविंदघाट से ललतारौपुल हरिद्वार जैन मंदिर के लिए भव्य रथयात्रा निकाली गई।

Related Articles

Back to top button