हरिद्वार

हिमालयन मोटरसकिल एवं रॉयल इनफील्ड कम्पनी ने किया 15 दिन का सफर

दिलीप गुप्ता/अक्षय कुमार

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(दिलीप गुप्ता/अक्षय कुमार) हरिद्वार। दुनिया जानती है कि गढ़वाल को उत्तराखंड को स्वर्ग का दर्जा दिया जाता है। इसी लिए दुनिया के कोने कोने से लोग यहां पर भ्रमण करने आते है। और जन्नत के नजारे का आनंद लेते है। इसी तरह हिमालयन और रॉयल इनफील्ड कंपनी द्वारा हर साल की भाती इस वर्ष भी देहरादून से होते हुए गंगोत्री धाम का भ्रमण किया, और माढ़ा सेक्टर में देवताल झील से 17800 फिट की ऊंचाई पर जाकर अपना रिकॉर्ड कायम किया।और बद्रीनाथ धाम से होते हुए, घनसाली गांव पहुंच कर वहां के स्थानीय लोगों से मिलकर गांव में त्यौहार का माहौल बनाया। इस कैंप के लोगो ने मलानी गांव में मेडिकल कैंप लगाया। वहां के लोगो द्वारा सराहनीय के हकदार बने, साथ में बढ़ चढ़ कर इस कार्यक्रम में भाग लिया। इस यात्रा को आगे बढ़ाते हुए तुना लक्षण सेल्फ सेक्टन में 40 किलो मीटर डाइट फिटिंग करके एक नया स्थान बनाया। जिनमें कुल 23 लोगों ने बाइक यात्रा में भाग लिया था।जिसमें रॉयल इनफील्ड की तरफ से 10 पुरुष और 2 महिलाएं और 11 आर्मी कैंट के जवान भी शामिल थे, जो 15 दिन में ये यात्रा सम्पन्न हुआ।

Related Articles

Back to top button