देहरादून

पिछले छह वर्षों से मदद की आस लिए पीड़ित परिवार अधिकारियों से लगा रहा गुहार

राजेश कुमार देहरादून प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तराखंड की डबल इंजन सरकार में जहां एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, तो वहीं उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भी गम्भीर हो रहे हैं। लेकिन उत्तराखंड सरकार में सरकारी महकमों में एक जिम्मेदार पदों पर बैठे कई लापरवाह अफसर आम जनता के साथ तानाशाही रवैया अपनाते हुए धामी सरकार की जमकर किरकरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं जनपद ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां काशीपुर के ग्राम ढकिया नंबर 01 के राजकुमार गिरी द्वारा काशीपुर उप जिलाधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव के खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक से गांव के ही संजय चौधरी नाम व्यक्ति अपने अन्य साथियों के साथ खेत में पहुंच कर सरेआम दबंगई दिखाते हुए धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया जिस पर पीड़ित व पत्नी एवं पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गए। वहीं पीड़ित द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे आरोपियों के हौसले बुलंद होते चले गए। पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर आरोपियों ने वर्ष 2022 में एक बार फिर खेत के रास्ते को लेकर अभद्रता करने पर उतारू हो गए और झगड़ा करने लगे, जिसका पीड़ित द्वारा विरोध किया तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर पीड़ित ने बमुश्कि अपनी जान बचाई। वहीं पीड़ित ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर उन्होंने काशीपुर उप जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई, व उप जिलाधिकारी कार्यालय काशीपुर में कई बार चक्कर लगाए। जिस पर किसी तरह से कोई मदद नहीं मिलने पर पीड़ित अपनी पत्नी के साथ उप जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक सप्ताह तक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। वहीं पीड़ित ने बताया कि भूख हड़ताल के दौरान उनके भाई की मौत हो गई थी। वहीं पीड़ित राजकुमार गिरी ने बताया कि वह वरिष्ठ नागरिक हैं व काफ़ी समय से अस्वस्थ चल रहे हैं उन्होंने बताया कि उप जिलाधिकारी काशीपुर द्वारा आज तक किसी तरह से मदद नहीं मिली है जिस कारण वह मानसिक तनाव में रहते हैं। पीड़ित राजकुमार गिरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उप जिलाधिकारी काशीपुर द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं करने पर आरोपियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। वहीं पीड़ित के परिजनों ने बताया कि आरोपी द्वारा सरेआम जानलेवा हमले करने के बाद से वह खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई न्याय नहीं दिलाया जा रहा। वहीं पीड़ित ने बताया कि उन्होंने उप जिलाधिकारी काशीपुर को लिखित शिकायत पत्र देते हुए कहा कि यदि आरोपियों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होंगे जिसकी ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। अब देखना यह होगा कि पीड़ित को न्याय दिलाने में उप जिलाधिकारी आरोपियों पर कब तक कार्यवाही करेंगे।

Related Articles

Back to top button