रुड़की

खुदरा व्यापार को बढ़ाने के लिए करें स्थानीय स्तर पर खरीदारी

"रुड़की मांगे लोकल" अभियान के अंतर्गत व्यापारियों ने की नगर की जनता से अपील

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह के तत्वावधान में शुरू किए गए “रुड़की मांगे लोकल” अभियान के अंतर्गत एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के स्थानीय व्यापार को सुदृढ़ करने की बात कही गई,जिसमें कपड़ा व्यापारी, मिष्ठान व्यापारी, इलेक्ट्रॉनिक्स व्यापारियों सहित कई अन्य व्यापारियों ने प्रतिभाग किया। व्यापारियों ने स्थानीय जनता से ऑनलाइन खरीदारी ना कर केवल स्थानीय व्यापारियों से ही खरीदारी करने की पुरजोर अपील की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के अध्यक्ष अरविंद कश्यप ने कहा कि जनता जैसे-जैसे इंटरनेट के जाल में फंसती जा रही है तो उसे खुदरा व्यापार दम तोड़ रहा है और आने वाले समय में खुदरा व्यापारियों को बड़े मुश्किल समय से गुजरना पड़ेगा। युवा भाजपा नेता तथा समाजसेवी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि हमने “रुड़की मांगे लोकल” नगर के लिए एक सेल्फी प्वाइंट बनाया है, ताकि नगर की जनता स्थानीय व्यापारियों से खरीदारी कर सके और इससे व्यापारियों के साथ-साथ आम आदमी का भी रोजगार बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि “रुडकी मांगे लोकल” में आप हमारे साथ जुड़े और उसे लाइक करें तथा खरीदारी कर अपनी सेल्फी को हमारे पेज पर टाइप करें, इसमें हम नगर वासियों को प्राइज भी देकर उनका प्रोत्साहन करेंगे। इस अवसर पर सौरभ सिंघल, हरसुल तायल, राजेश नरूला, आकाश जैन, नितिन सिंघल, रमन गोगिया, विकास गांधी आदि अनेक व्यापारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button