जिले में त्यौहारी सीजन के शरू होते ही कच्ची शराब का धंधा भी जोरो पर
पथरी व लक्सर पुलिस ने पकड़ी 170 लीटर कच्ची शराब, कई तस्कर भी किए गिरफ्तार
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(फिरोज अहमद) लक्सर। त्यौहारी सीजन शुरू होते ही कच्ची शराब बनने वाले माफिया भी हरिद्वार जिले में सक्रिय हो रहे हैं, और जमकर अवैध कच्ची शराब बनाने में लगे है। जिस पर नकेल कस्ते हुए जिले की थाना पथरी व लक्सर पुलिस की टीम ने अलग अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए लगभग 170 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 9 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी क्षेत्र के आसपास के गांव के ही निवासी हैं जिनके खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। अब सवाल यह भी उठना लाजमी है कि आखिर कार जब जिले में इतनी बड़ी मात्रा में अवैध कच्ची शराब के साथ थाना, कोतवाली पुलिस आरोपियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है तो स्पेशल शराब के लिये बना आबकारी विभाग जिले में कैसी कार्यवाही कर रहा है जो कहीं भी धरातल पर नजर नहीं आ रही क्षेत्र में चर्चा है कि आबकारी विभाग की मिली भगत से ही कच्ची शराब बनाने वाले माफिया क्षेत्र में बेख़ौफ़ होकर कच्ची शराब बनाने में लगे हैं इन्हें ना तो पुलिस का ही डर है और ना ही आबकारी विभाग का।