बहादराबाद पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, गोली लगने से घायल बदमाश को पहुंचाया अस्पताल
राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश के गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसका उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया, ओर मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाअधिकारी जानकारी जुटा रहे है। वही जानकारी के अनुसार तीन और बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। वहीं बहादराबाद थाना क्षेत्र में हरिद्वार दिल्ली हाईवे पर में खनन कारोबारी पर गोली चलाने और दहशत फैलाने का आरोपी बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार बहादराबाद की ओर फरार हुए बदमाशों का पुलिस टीम ने पीछा किया। इधर सूचना मिलने पर बहादराबाद थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ के नेतृत्व में शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार व अन्य पुलिस कर्मियों ने बदमाशों की घेराबंदी की। जिस पर बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान नीतीश कुमार निवासी गंगनौली लक्सर के रूप में हुई। समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी प्राप्त हुई।