सट्टे की खाईबाड़ी करने वाली महिला सहित रात्रि को अवैध चाकू के साथ घूमता व्यक्ति गिरफ्तार
मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। धनौरी चौकी पुलिस ने गस्त के दौरान ऐसी महिला को धर दबोचा है जो सट्टे की खाईबाड़ी के कारोबार को बढ़ावा दे रही थी। जिसके पास से नगदी सहित पेन, डायरी भी बरामद की गई है। आपको अवगत करा दे कि त्योहारी सीजन के चलते धनौरी पुलिस चेकिंग और गस्ती में मशरूफ थी। इस दौरान तेल्लीवाला से जस्सावाला रोड मशरूम फैक्ट्री के पास एक स्थान पर पुलिस को भीड़ दिखाई दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर भीड़ तितर-बितर होने लगी। तभी महिला हेड कांस्टेबल दर्शन कौर ने फुर्ती दिखाते हुए एक महिला को पकड़ लिया। जिससे पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम निक्की उर्फ रजनी निवासी तेल्लीवाला बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो तलाशी में महिला के पास से एक डायरी, पेन और 1470 रुपए की नगदी बरामद की गई। जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा संबंधित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। दूसरी और रात्रि चेकिंग के दौरान धनौरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नहर पटरी किनारे आम के पेड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति खड़ा हैं। जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में लग रहा हैं। सूचना का संज्ञान लेते ही तत्काल पुलिस ने योजना बनाकर उक्त स्थान पर आम के पेड़ के पास खड़े व्यक्ति को दबोचने का प्रयास किया, लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर वह व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। जिसको पुलिसकर्मियों ने घेर कर दबोच लिया। पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम आबाद पुत्र शराफत निवासी मुजफ्फरनगर बताया है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया है। जिसके विरुद्ध पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है। वही धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज की अपराधियों के विरुद्ध सख्त चेतावनी है। कि किसी भी सूरत में अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करेगा, उसके विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस टीम में धनौरी चौकी इंचार्ज हेमदत्त भारद्वाज, हे०कां० दर्शन कौर, कां० अमित कुमार, कां० वसीम अहमद, कां० विजयपाल, कां० सचिन कुमार मौजूद रहे।