ख़बर का असर: पीलीभीत एआरटीओ टीम द्वारा चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
हरिद्वार की गूंज, HKG न्यूज पोर्टल ने अवैध रूप से संचालित बसों की चलाई थी ख़बर
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) देहरादून। उत्तरखण्ड नेपाल बार्डर बनबसा टनकपुर से पिछले काफी समय से अवैध रूप से बसों का संचालन किया जा रहा है, अवैध बसों के संचालन की ख़बर लगातार हरिद्वार की गूंज समाचार पत्र एवं HKG न्यूज पोर्टल पर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी।
जिसको गंभीरता से लेते हुए जनपद ऊधमसिंह नगर परिवहन विभाग एवं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश सीमा पीलीभीत परिवहन विभाग टीम द्वारा आगामी दीपावली पर्व एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें पीलीभीत एआरटीओ टीम के विरेंद्र सिंह द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान आने जाने वाले वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस फिटनेस टैक्स परमिट आदि की बारीकी से जांच की गई।
जिसमें तीन प्राईवेट बसें जो कि बिना टैक्स एवं परमिट शर्तो के उल्लंघन करते हुए संचालित होते पाई गई। जिनके विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए तीनों बसों को ललौरी खेड़ा पुलिस चौकी एवं असम चौकी में सीज किया गया है। वहीं पीलीभीत एआरटीओ प्रवर्तन विरेद्र सिंह ने बताया कि सीज की गई तीनों बसें जयपुर से पूरनपुर, पलिया व जालंधर से खटीमा की ओर जा रही थी। इसी प्रकार निर्धारित क्षमता से अधिक माल का परिवहन करते पाए जाने वाले दो माल वाहनों को लालौरीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर कार्यवाही की गई है।
वाहनों की चालानी कार्यवाही में 82000 एवं 45000 रुपए का शुल्क वसूला गया। वहीं एआरटीओ प्रवर्तन विरेंद्र सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान एक टैक्सी वाहन जिसका टैक्स जुलाई 2022 से जमा नहीं पाया गया जिस पर उसके विरुद्ध वाहन सीज की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई के साथ ही एआरटीओ द्वारा मुख्य चौराहों पर वाहन चेकिंग के दौरान व्यवसायिक वाहन चालकों को पूरी सजकता के साथ वाहन संचालित करने हेतु जागरूक किया गया।
ताकि सड़क दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न न होने पाए, वहीं वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित यात्रा करें, तथा वाहन स्वामियों से वाहनों के समस्त प्रपत्र बीमा प्रदूषण परमिट फिटनेस चालक का लाइसेंस एवं टैक्स इत्यादि पूर्ण रखने के भी निर्देश दिए गए।