हरिद्वार

न्यूजीलैंड से अपने ही देश में हार का मुंह देखना कहीं ना कहीं भारतीय टीम पर कलंक: अभिषेक सुंदरियाल

मोहम्मद आरिफ उत्तराखंड क्राइम प्रभारी

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(मोहम्मद आरिफ) हरिद्वार। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को 113 रनों से हरा इतिहास रच दिया है। इस मैच के साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है और भारत में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का काम किया है। इसी के साथ भारत को अपने घर में 12 साल बाद टेस्ट सीरीज में हार मिली है। न्यूजीलैंड से पहले इंग्लैंड ने साल 2012 में भारत को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराया था। तब से टीम इंडिया अपने घर में लगातार जीत रही थी, लेकिन उसके विजयी रथ को न्यूजीलैंड ने रोक दिया। भारतीय टीम अपने घर मे लगातार 18 सीरीज लेकिन अब उसका विजयी रथ रुक गया है। जिससे भारतीय टीम के फैन नजर आ रहे हैं। भारतीय टीम के सुंदर प्रदर्शन न करने पर इनके फैन दुख प्रकट कर रहे हैं। वही भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पूर्व मंत्री अभिषेक सुंदरियाल ने कहा कि भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन न करना बड़े दुख की बात है अपनी सर जमीन पर हार का मुंह देखकर पूरे देश के टीम के फ्लेयरों ने शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि जिनके हाथों में रात दिन बैट और बोल रहती हैं। रात दिन प्रैक्टिस करते हैं। बड़े-बड़े माचो में खेलकर धुंलधर टीमों को हराकर विजई का सहरा अपने देश के सर बांधते हैं। जिनपर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व रहता है। लेकिन उन फ्लेयरों का अपने ही देश में हार का मुंह देखना कहीं ना कहीं भारतीय टीम पर कलंक है। जिन्हें टीम के फैन माफ नहीं करेंगे। और उन्होंने यह भी कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि भविष्य में भारतीय टीम अच्छे से अच्छा मैचों में प्रदर्शन करेगी। और जो भारतीय टीम को अपने घर में हार का मुंह देखना पड़ा है उस कलंक को साफ कर टीम का प्रत्येक खिलाड़ी देशवासियों का अभिमान बढ़ाने का काम भी करेंगे।

Related Articles

Back to top button