हरिद्वार

दीपावाली पर रोशनाबाद पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने रंग बिरंगे फूलों से बनाई रंगोली

राजेश कुमार हरिद्वार संवाददाता


हरिद्वार की गूंज (24*7)
(राजेश कुमार) हरिद्वार। हरिद्वार दीपावाली के शुभ अवसर पर नगर से लेकर मुख्य बाजारों व तीर्थ स्थलों पर अलग ही रौनक देखने को मिल रही है। वहीं रोशनाबाद पुलिस कार्यालय परिसर में पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनाई जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा ने बताया कि पुलिस लाईन स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल के बच्चों द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ रंग बिरंगे फूलों से रंगोली बनाई गई है। जो वास्तव में हमें यह संदेश देती है कि आज के आधुनिक युग में भी प्राकृतिक सौंदर्य अपना अलग ही महत्व रखता है।

उन्होंने बताया कि स्कूल के बच्चों में शिक्षा के साथ ही ऐसी उमंग होनी चाहिए जो अपनी मेहनत एवं लगन से अपने उज्ज्वल भविष्य स्थापित कर सके। स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों द्वारा वरिष्ठ पुलिस कार्यालय परिसर में दीपक के आकार व अन्य आकार में फूलों से रंगोली बनाकर एक अच्छा सन्देश दिया है। वहीं बच्चों की मेहनत एवं लगन से फूलों से बनाई।

रंगोली को देख सहायक पुलिस अधीक्षक/सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा ने स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों की सराहना की गई। सहायक पुलिस अधीक्षक सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा द्वारा दीपावाली के शुभ अवसर पर पुलिस मॉडर्न स्कूल प्रबंधन एवं बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधनाचार्य ममता तोमर, कार्यालय स्टॉफ मीना कंडवाल, मंजू जोशी, रंजीता शाह, भावना पंत, लता कुमारी, राज वर्धन, एवं स्कूल के समस्त छात्राएं शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button