कवि/शायर अफजल मंगलौरी को बांसवाड़ा में राष्ट्रीय सूफी बिस्मिल अवार्ड से नवाज ने पर गंणमान्य जनों ने दी बधाई
इमरान देशभक्त रुड़की प्रभारी
हरिद्वार की गूंज (24*7)
(इमरान देशभक्त) रुड़की। उत्तराखंड उर्दू अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी को राजस्थान के बांसवाड़ा में राष्ट्रीय सूफी बिस्मिल एवार्ड-2024 से नवाजा गया है। बिस्मिल फाउंडेशन बांसवाड़ा की ओर से उक्त् एवार्ड मुख्य अतिथि बांसवाड़ा के पुलिस उप महाधीक्षक गोपीचंद मीणा और फाउंडेशन के अध्यक्ष व सज्जादा नशीन सूफी अल्ताफ हुसैन नक्शबंदी ने अफजल मंगलौरी को प्रदान किया। मुख्य अतिथि मीणा ने कहा कि अफजल मंगलौरी का सम्बंध यूं तो देवभूमि उत्तराखंड से है, मगर पूरे देश में और विदेशों में भी उनका पूरा सम्मान किया जाता है। उनके योगदान को सराहा जाता है, इसलिए वह पूरे भारत की साहित्यिक धरोहर भी हैं। अध्यक्ष सूफी अल्ताफ ने सम्मान पेश करते हुए कहा कि प्रति वर्ष फाउंडेशन की ओर से ऐसे सीनियर शायर व कवि को ये अवार्ड दिया जाता है, जिसकी साहित्यिक, सामाजिक व राष्ट्रीय एकता के क्षेत्र में लम्बी सेवाएं रही हों, जिसके लिए अफजल मंगलौरी का नाम कमेटी की ओर से नामित किया गया। अफजल मंगलौरी को अवार्ड मिलने पर पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक काजी निजामुद्दीन, साहित्यकार डॉ० योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, दुष्यंत सम्मान समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश नूर, समाज सेवी चैरब जैन, भाजपा नेता चौधरी धीर सिंह, युवा भाजपा नेता अक्षय प्रताप सिंह, पंडित ममतेश शर्मा एडवोकेट, रोबिन सिंह जाखन, भाजपा नेत्री रश्मि चौधरी, एडवोकेट नवीन कुमार जैन, समाज सेविका विशाखा चौधरी, शेख अहमद जमां, अध्यक्ष नीलम चौधरी, मन्नत चौहान सहित अनेक साहित्यकारों, पत्रकारों व बुद्धिजीवियों ने मंगलौरी को बधाई दी है।