Blog

चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस: बहादराबाद ब्लॉक में आयुर्वेद विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र

नीटू कुमार हरिद्वार संवाददाता

हरिद्वार की गूंज (24*7)
(नीटू कुमार) हरिद्वार। चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में हरिद्वार जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में आयोजित मेगा इवेंट के दौरान कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस कार्यक्रम को हरिद्वार जनपद के बहादराबाद ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर समेत अन्य स्थानों पर लाइव प्रसारण के माध्यम से जोड़ा गया। प्रधानमंत्री ने “धरती आबा मिशन” और “पीएम-जनमन” योजनाओं के तहत देश के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करने की प्रतिबद्धता जताई।

बहादराबाद ब्लॉक में आयुर्वेद विभाग का स्टॉल आकर्षण का केंद्र
बहादराबाद ब्लॉक स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मोनिका प्रभाकर के नेतृत्व में विशेष स्टॉल का आयोजन किया गया। इस स्टॉल में आयुर्वेदिक चिकित्सा, योग, और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए जागरूकता सामग्री उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में फार्मासिस्ट अज़हर अहमद और सहायक रघुवीर समेत अन्य कर्मियों ने सहभागिता की। स्टॉल पर लोगों को आयुर्वेद की प्राचीन चिकित्सा पद्धति, पंचकर्म, और औषधीय पौधों के महत्व की जानकारी दी गई। डॉ. मोनिका प्रभाकर ने आम जन को आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से रोगों की रोकथाम और स्वस्थ दिनचर्या के महत्व को समझाया। उन्होंने लोगों को योग चिकित्सा के फायदों और दैनिक जीवन में स्वास्थ्यवर्धक आदतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

आयुर्वेद विभाग की योजनाओं पर विशेष जोर
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, डॉ. स्वास्तिक सुरेश ने अपने संबोधन में बताया कि आयुर्वेद विभाग जड़ी-बूटियों के संवर्धन और प्रचार-प्रसार के साथ ही उनके व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा दे रहा है। विभाग की कई योजनाएं जैसे आयुष ग्राम, योग चिकित्सा सेवाएं, और पंचकर्म चिकित्सा को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में तेजी से लागू किया जा रहा है। डॉ. सुरेश ने बताया कि आयुर्वेद विभाग के प्रयासों से न केवल बीमारियों का इलाज किया जा रहा है, बल्कि उनकी रोकथाम और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए भी जनता को प्रेरित किया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत संचालित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से अब ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ हो रही हैं।

राष्ट्रीय आयुष मिशन की गतिविधियां और जागरूकता
राष्ट्रीय आयुष मिशन के नोडल अधिकारी, डॉ. आयुष अवनीश उपाध्याय ने बताया कि मिशन का उद्देश्य आयुर्वेद, योग, यूनानी, सिद्ध, और होम्योपैथी पद्धतियों को बढ़ावा देना है। उन्होंने जड़ी-बूटियों की खेती और उनके व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। मिशन के तहत पंचकर्म, जीवनशैली में सुधार, और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम के लिए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। डॉ. उपाध्याय ने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से जनता को आयुर्वेदिक उपचार और योग के लाभ समझाने का प्रयास किया जा रहा है। इन गतिविधियों के माध्यम से जन-जन तक आयुर्वेद और राष्ट्रीय आयुष मिशन की योजनाओं का लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है।

चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित इन कार्यक्रमों के माध्यम से न केवल विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार हुआ, बल्कि जनता को इन योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त करने का भी अवसर मिला। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रचार-प्रसार और जड़ी-बूटी संवर्धन के क्षेत्र में हुए प्रयासों को अब और गति दी जाएगी। इस आयोजन ने न केवल हरिद्वार जनपद बल्कि पूरे राज्य में जनजागरूकता की एक नई दिशा दी है। जिला प्रशासन ने इस अवसर पर सभी सहयोगी संगठनों, विभागीय अधिकारियों और जनता का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Related Articles

Back to top button